नई दिल्ली, NOI : Pathaan Besharam Rang Controversy: चार साल बाद शाह रुख खान एक बार फिर से स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं। उनकी फिल्म पठान सिनेमाघरों में इसी महीने रिलीज हो रही है। पठान में शाह रुख खान के अपोजिट एक लम्बे समय के बाद दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म से अब तक कई पोस्टर्स और दो गाने रिलीज हो चुके हैं। पठान में बॉलीवुड के बादशाह खान का फैंस को बिलकुल एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। लेकिन शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' अपने पहले गाने 'बेशरम रंग' को लेकर चर्चा में आ गई है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब बादशाह खान की किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों ने बवाल मचाया है, तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

जीरो

शाह रुख खान की फिल्म साल 2018 में आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जीरो के एक पोस्टर में शाह रुख खान नोटों का हार और गातरा पहना हुआ था, जिसे देखकर सिख समुदाय का उन पर गुस्सा फूटा था। लोगों ने उन पर सिख समुदाय का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं शाह रुख खान के बौनों को लेकर किए गए डायलॉग पर भी काफी बवाल मचा था। लगातार फ्लॉप के बाद शाह रुख खान चार साल तक पर्दे से नदारद रहें।

jagran

माय नेम इज खान

शाह रुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' के टाइटल को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। हालांकि फिल्म के बढ़ते विवाद के बाद भी करण जौहर ने फिल्म का टाइटल चेंज करने से साफ इंकार कर दिया था। इस फिल्म के अलावा 'माय नेम इज खान' की रिलीज से पहले जब किंग खान ने आईपीएल की टीम खरीदी थी तो उसमें कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी लीग में खेल रहे थे। इस चीज को लेकर शिवसेना ने आपत्ति जताई थी और फिल्म को रिलीज न करने की धमकी दी थी।

jagran

रईस

शाह रुख खान की फिल्म रईस गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जिंदगी पर आधारित फिल्म थी। ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई थी। अब्दुल लतीफ के बेटे ने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनके पिता का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा जब उरी अटैक हुआ था तो उस दौरान पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने का विरोध हुआ था। इस फिल्म में शाह रुख खान के साथ माहिरा खान मुख्य भूमिका में थीं।

jagran

डॉन-2

शाह रुख खान की फिल्म 'डॉन-2 ने थिएटर में धमाल मचा दिया था, इस फिल्म में किंग खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। हालांकि किंग खान की इस फिल्म को भी विवाद का सामना करना पड़ा था, क्योंकि डॉन के निर्माताओं ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी मुख्य किरदार के स्मोक और ड्रिंक भरपूर मात्रा में करने की वजह से नोटिस भेजा गया था। उनकी तरफ से ये आपत्ति जताई गई थी कि इसका यूथ पर बुरा असर पड़ेगा, या तो इस तरह के दृश्यों को हटाया जाए या फिर धुंधला किया जाए।

jagran

अशोका

शाह रुख खान की फिल्म अशोका साल 2001 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी थी। फिल्म में बादशाह खान ने अशोका का किरदार निभाया था। ओडिशा के संगठन कलिंग सेना ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मेकर्स पर स्थानीय लोगों की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

jagran

ओम शांति ओम

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म के साथ की थी। फरहा खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्हें शाह रुख खान के साथ काम करने का मौका मिला था। फिल्म में श्रेयस तलपड़े और शाह रुख खान एक सीन में मनोज कुमार की एक्टिंग उतारते हुए नजर आते हैं। इस सीन को लेकर काफी आपत्ति जताई गई थी। मनोज कुमार ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने किंग खान सांप्रदायिक तक बता दिया था। हालांकि बाद में मेकर्स ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

jagran

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement