Weather Fog Update: घने कोहरे के चलते Delhi-UP समेत कई राज्यों में दृश्यता जीरो, हाइवे पर लाइट जलाकर चले वाहन
Delhi-NCR Weather Forecast दिल्ली में 50 मीटर है विजिबिलिटी
दिल्ली में आज घना कोहरा छाने के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर की है। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली में आज ट्रैफिक रेंगता दिखाई दिया। कम विजिबिलिटी के चलते ट्रैफिक विभाग ने भी गाड़ियों की रफ्तार कम रखने की हिदायत दी। दिल्ली में तो ठंड और कोहरे के कारण निजी स्कूलों 15 जनवरी तक बंद करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
National Highways पर लाइट जलाकर चले लोग
नैशनल हाइवे पर भी घने कोहरे का असर दिखाई दिया। दिल्ली-पानीपत और फरीदाबाद के नैशनल हाइवे पर लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। वहीं विजिबिलिटी कम होने के चलते यूपी के कई हाइवे (UP Highways and Expressway) पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी दिखी। लोगों को वाहन की स्पीड भी कम रखने की हिदायत दी गई है।
दिल्ली में शीतलहर के चलते आज सुबह सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 रहा। वहीं पंजाब के कई जिलों में पारा काफी नीचे गिरा, रूपनगर में अधिकतम तापामान 12.1 और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अमृतसर में न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फरीदकोट में तो ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।
कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य
कोहरे के कारण दिल्ली, यूपी और पंजाब में विजिबिलिटी न के बराबर रही। दिल्ली में जहां यह 50 मीटर रही तो वहीं, पंजाब के बठिंडा और यूपी के लखनऊ, आगरा और बरेली में जीरो विजिबिलिटी रही। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कई जगह जीरो विजिबिलिटी रही।
शहरों की विजिबिलिटी (मीटर में)
- भटिंडा में 0
- आगरा में 0
- अमृतसर में 25
- दिल्ली में 25
- अंबाला में 25
- हिसार में 50
- गया में 50
- पटना में 50
- श्री गंगानगर में 25
- वाराणसी में 25
- लखनऊ में 0
- बरेली में 50
ठिठुरन से अभी राहत नहीं
शीतलहर और घनी धुंध से जूझ रहे पूरे उत्तर भारत को अभी आने वाले दिनों में राहत मिलती नहीं दिखेगी। IMD ने तो कई राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए रेड और आंरेंज अलर्ट जारी किया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments