प्रयागराज, NOI :- खराब मौसम और कोहरे से रविवार को दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेन घंटों विलंबित रहीं। सुबह 11.54 बजे नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) का सर्वर ध्वस्त होने के बाद तो ट्रेनों की लोकेशन भी मिलना बंद हो गयी। यात्री और स्वजन मोबाइल में ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए एनटीइएस की वेबसाइट व एप पर घंटों सर्च करते रहे लेकिन अपडेट नहीं मिला।

एनटीइएस पर 11.54 पर आखिरी बार अपडेट हुआ था। इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज से 148 किमी दूर थी और 6.19 घंटा देरी से चल रही थी। शिवगंगा सुपरफास्ट प्रयागराज जंक्शन से 120 किमी दूर थी और 5.56 घंटा देरी से चल थी। हमसफर, मगध, पुरुषोत्तम, ब्रह्मपुत्र, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें भी 6 से 10 घंटों की देरी से चल रही थीं।

कोहरे के बीच ध्वस्त हुआ रेल सर्वर


एनटीइएस का सर्वर बैठ गया था और ट्रेन कहां है, कब पहुंचेगी इसकी जानकारी मिलना बंद हो गई। दूसरी वेवसाइट व एप के जरिए यात्री ट्रेन की लोकेशन ढूढ़ते रहे। 6 घंटे बाद शाम 06.30 बजे के आस-पास पुन: एनटीइएस पर अपडेट शुरू हुआ। हालांकि प्रयागराज, पुरुषोत्तम आदि ट्रेनों की लोकेशन रात आठ बजे तक अपडेट नहीं हुई, अन्य ट्रेनों की लोकेशन लाइव हो गई। रविवार को विलंबित होने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज एक्सप्रेस लगभग सवा आठ घंटा, हमसफर 10.32 घंटा, पुरुषोत्तम 11.50 घंटा, सिक्किम महानंदा 7.30 घंटा, रीवा 6.44 घंटा, शिवगंगा 6.02 घंटा देरी से पहुंची। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 13.59 घंटा देरी से पहुंची, बाद में इसे 2.25 घंटा रीशेड्यूल करना पड़ा।

एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड अब कातिल बन गई है। दिन में धूप से कुछ राहत तो मिल रही है लेकिन सुबह घना कोहरा और शाम को शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं 11 जनवरी से बादलों की आवाजाही भी हो सकती है। वहीं मौसम को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी अत्यधिक शीत दिन यानी सीवियर कोल्ड डे घोषित किया गया है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि अभी ठंड बरकरार रहेगी। हालांकि, गलन में अपेक्षाकृत कमी हो जाएगी। सुबह कोहरा छाया रह सकता है और दोपहर बाद धूप खिलने के आसार हैं। बताया कि 12 जनवरी तक तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आठवीं तक सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement