ग्रेटर नोयडा, NOI :- इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे आटो एक्सपो को शुक्रवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मेट्रो स्टेशन के साथ पार्किंग स्थल पर इसके टिकट मिलेंगे। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के भी सख्त व्यवस्था भी की गई है। ऑटो एक्सपो 12 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा।दिल्ली, एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से भी ऑटो मोबाइल सेक्टर से जड़े हुए हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए खास तैयारियां की गई हैं। गेट नंबर दो, तीन, चार, पांच व छह से प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। गेट नंबर एक से वीवीआईपी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। ऑटो एक्सपो में आने वाले लोगों की पूरी जांच की जाएगी। पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे बिना टिकट के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

ध्यान में रखें ये बातें


एक्सपो मार्ट के नजदीक नालेज पार्क गोलचक्कर में बनी पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी। आटो एक्सपो पहले दो दिन 11 व 12 जनवरी को मीडिया व बिजनेस क्लास के लोगों के लिए खुला रहा। आटो मोबाइल सेक्टर में देखने के लिए वाहनों को देखने के लिए इस मौके पर देशभर से ऑटो मोबाइल एक्सपर्ट व बिजनेस लीडर पहुंचे हैं। नए फीचर्स व तकनीकी वाहन लोगों को आटो एक्सपो में पहुंचने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। सड़क मार्ग से आने वाले लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते आ सकते हैं। नालेज पार्क दो मेट्रो स्टेशन कट से सीधे एक्सपो मार्ट पहुंच सकते हैं।

कैसे पहुंचें ऑटो एक्सपो


गाजियाबाद व ग्रेनो वेस्ट से आने वाले लोग सुरजपुर होते हुए परी चौक से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 100 मीटर चलने के बाद बाईं ओर कट लेकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा परी चौक से पीथ्री गोलचक्कर से दाएं होकर सीधे पहुंच सकते हैं। वहीं जाम से बचने के लिए लोग सीधे मेट्रो से आ सकते हैं।

आम जनता के लिए यह आयोजन 13 से 18 जनवरी तक खुलेगा। ये हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। समापन समय 14-15 जनवरी के लिए रात 8 बजे, 16-17 जनवरी के लिए शाम 7 बजे और 18 जनवरी को शाम 6 बजे रखा गया है।

टिकट का दाम


आज के लिए ऑटो एक्सपो के टिकट की कीमत 750 रुपये है। अगर आप 14 और 15 जनवरी को यहां आते हैं तो कीमत 475 रुपये है, जबकि आखिरी तीन दिनों के लिए कीमत 350 रुपये है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement