CRPF Recruitment: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 2439 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू 13 सितंबर से
नई दिल्ली,NOI: (CRPF Recruitment 2021): सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने देश भर में स्थित विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में संविदा के आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीआरपीएफ द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ की कुल 2439 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया जाना है। इस वॉक-इन-इंटरव्यू में सीएपीएफ और सशस्त्र बलों के सेवानिवृत पुरुष एवं महिला कर्मचारी भाग ले सकते हैं, बशर्ते वे सीआरपीएफ द्वारा निर्धारिय योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों।
सीआरपीएफ द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार सीएपीएफ, एआर और आर्म्ड फोर्सेस के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी आयु 62 वर्ष से कम है, उन्हें ही सीएपीएफ एवं एआर में पैरामेडिकल कैडर की ड्यूटी के लिए एक वर्ष के लिए तैनाती दी जाएगी। योग्यता मानदंडों से सम्बन्धित अधिक विवरण के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
ऐसे करें आवेदन
सीआरपीएफ पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ अपने सभी मूल और प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ उनकी फोटो कॉपी (सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र / पीपीओ, डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) साथ ले जानी होगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को सादे कागज पर अपने सभी विवरणों वाला आवेदन साथ में ले जाना होगा। आवेदन में आवेदित पद का नाम भरना होगा और हाल का लिया गया 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ ले जाना होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments