कानपुर, NOI :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का यूपीडा से हुए करार के तहत जल्द ही डिफेंस कारीडोर के तहत अनुसंधान कार्यों में तेजी आ रही है। सरकार के आइडेक्स (इनोवेशन फार डिफेंस एक्सीलेंस) कार्यक्रम के तहत एक दर्जन स्टार्टअप को चुना गया है, जिन्होंने सेना व रक्षा संगठनों की आवश्यकता के अनुरूप तकनीक व उत्पादों का निर्माण शुरू किया है। यही नहीं, सरकार की ओर से इन स्टार्टअप को बजट उपलब्ध कराया गया है।

आइआइटी प्रशासन के मुताबिक डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर के अंतर्गत संस्थान में स्थित टेक्नोपार्क का पिछले वर्ष जून में यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) से करार हुआ था। इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुसंधान करना और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को प्रदेश में आकर्षित करना है। इसके अलावा केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित इनोवेशन फार डिफेंस एक्सीलेंस (आइडेक्स) कार्यक्रम में भी आइआइटी प्रमुख सहयोगी है।
अब आइडेक्स कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान में 12 स्टार्टअप कंपनियों का चयन किया गया है, जो सेना व रक्षा संगठनों की आवश्यकता के अनुरूप स्वदेशी उत्पाद व तकनीक विकसित कर रही हैं। इन सभी स्टार्टअप को सरकार की ओर से करीब डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। आइआइटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने बताया कि आइडेक्स कार्यक्रम के तहत कई समस्याओं को चिह्नित किया गया था। उन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए अनुसंधान कार्य कराए जा रहे हैं।
सरकार की ओर से बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ माह में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। वहीं टेक्नोपार्क के अधिकारियों ने बताया कि यूपीडा की मदद से रक्षा में ''''मेक इन इंडिया'''' के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी और रक्षा उद्योग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement