Greater Noida: युवा इंजीनियरों का कमाल, 7 दिन में इलेक्ट्रिक बाइक तैयार
ग्रेटर नोएडा, NOI :- इंजीनियरिंग के छह छात्रों के जुनून ने महज सात दिनों में इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी। मोटर साइकिल की डिजाइन छात्रों ने स्वयं तैयार की है। पाट्स बाजार से खरीदे हैं। अपनी खोज को छात्रों ने इसे इलेक्ट्रान वी वन जीरो नाम दिया है।
फुल चार्ज पर 100 KM चलेगी बाइक
छात्रों ने मोटर साइकिल व बुलेट की मिश्रित डिजाइन तैयार की है। जहां पर भी बिजली की सुविधा उपलब्ध हो मोटर साइकिल वहीं पर आसानी से चार्ज की जा सकती है। फुल चार्ज होने पर मोटर साइकिल सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच छात्रों का हुनर दम भर रहा है।
शारदा विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र सुमेह, निकुंज, निखिल, दीपक, सौरभ व अनंत को जब यह पता चला कि एक्सपो मार्ट में उनके विश्वविद्यालय का भी काउंटर लग रहा है तो उन्होंने इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल तैयार कर प्रदर्शित करने की सोची। छात्रों ने बताया कि मोटर साइकिल तैयार करने के लिए रात-दिन काम किया गया।
दिन में जगह-जगह से पार्ट्स खरीदे गए, कुछ पार्ट्स आनलाइन आर्डर देकर मंगाए गए। रात में लैब व वर्कशाप में काम किया गया। मोटर साइकिल की अधिक रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर ही रखी गई है। सात वोल्ट की बैटरी लगाई गई है।
साढ़े तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी
साढ़े तीन घंटे में मोटर साइकिल की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। आसानी से व कहीं पर भी बैटरी चार्ज करने के लिए सुविधायुक्त चार्जर दिया गया है। डिस्क ब्रेक वाहन की रफ्तार पर महज कुछ सेकेंड में ही लगाम लगा देगी। बाइक में री जनरेटिंग चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जिससे कैनेटिक एनर्जी, इलेक्ट्रिकल एनर्जी में तब्दील होती है।
इसकी सहायता से मोटर साइकिल चलने के दौरान दस से पंद्रह प्रतिशत का बैटरी स्वयं ही चार्ज हो जाती है। छात्रों ने बताया कि मोटर साइकिल को लगभग डेढ़ लाख रुपये में तैयार किया गया है। एक्सपो में आने वाले विशेषज्ञों के द्वारा बाइक को पसंद किया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments