UP Health News: कानपुर उर्सला में कराना है आपरेशन तो 10 हजार लाओ, मरीजों से डाक्टरों के एजेंट तय करते हैं रेट
कानपुर, NOI :- सरकार की निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उर्सला अस्पताल में सिर्फ और सिर्फ कागजों में सिमटी हैं। जिस अस्पताल के प्रवेश और आपरेशन थियेटर के बाहर बोर्ड लगा हो कि यहां पर सभी प्रकार का इलाज निश्शुल्क किया जाता है, वहां आपरेशन के लिए मरीजों के तीमारदारों से रेट तय किया जाता है। जिसके बाद ही उन्हें आपरेशन की तारीख दी जाती है।
डाक्टरों के एजेंट एक आपरेशन का वसूलते हैं आठ से 10 हजार
- सरकारी अस्पताल की ओपीडी में निश्शुल्क सेवा का लाभ लेने के लिए आ रहे मरीजों की घेराबंदी ओपीडी से ही शुरू कर दी जाती है।
- डाक्टरों के कमरे के बाहर तैनात एजेंट सर्जरी के लिए चिह्नित किए गए मरीजों के तीमारदार से मोल-भाव करता है। इसके बाद ही उसे आपरेशन की तारीख दी जाती है।
- अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 10 सर्जरी में डाक्टरों के एजेंट तीमारदार से आठ से 10 हजार रुपये लेते हैं।
- गुरुवार को उर्सला अस्पताल की ओटी के बाहर दैनिक जागरण ने पड़ताल कर हकीकत जानी।
रेट तय हो जाने के बाद ही होता है आपरेशन
आपरेशन थियेटर के बाहर खड़े लालबंगला के तीमारदार से आपरेशन के लिए कितना खर्चा लगता है जैसे पूछा उन्होंने तुरंत आठ से 10 हजार रुपये की बात कही। बोले, डाक्टर साहब के साथ रहने वाले आपरेशन रूम में जाने से पहले तय धनराशि लेते हैं। हाइड्रोसिल का आपरेशन होना था इसलिए आठ हजार रुपये लिए। वहीं, उनके पास खड़े फतेहपुर के तीमारदार बोले कि पत्नी की पथरी का आपरेशन कराना है। जिसके लिए रेट तय हो गए हैं। हालांकि वे तय राशि बरतने से कतराते रहे। जब एक अनुमानित रेट पूछा तो वे भी बोले कि आठ से 10 हजार मानकर चलो। उन्होंने कहा कि यहां खड़ा हर व्यक्ति अपने मरीज का आपरेशन रेट तय हो जाने के बाद ही करा पाता है।
डाक्टर के एजेंट लेते रुपये, हर मर्ज का रेट निर्धारित
अशोक नगर के एक मरीज ने बताया कि हार्निया के आपरेशन के लिए आठ हजार रुपये लिए गए है। यहां पर हर मर्ज के लिए डाक्टरों के एजेंटों ने धनराशि तय कर रखी है। जिसको जमा करने के बाद ही ओटी में मरीज को प्रवेश दिया जाता है। अगर एजेंट और तीमारदार में रेट को लेकर बात नहीं बनी तो उस मरीज का आपरेशन टाल दिया जाता है।
उर्सला अस्पताल के निदेशक डा. एसपी चौधरी ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी औचक निरीक्षण कर ओटी के बाहर तीमारदारों से बात करूंगा। अगर किसी का नाम सामने आ रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान एक एजेंट को पकड़ा था। जिसके खिलाफ एफआइआर भी की गई थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments