National Voters Day 2023: इन मैसेजेस और कोट्स के साथ करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित
National Voters Day 2023 Wishes
1. शुरू हुआ मतदान जा त्योहार,
अबकी बार किसकी सरकार।
छोड़े न अपना अधिकार,
मतदान करें चुने अच्छी सरकार।
2. काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार,
जाती धर्म के बटवारे की कर हार,
करो मतदान देश का उपकार।
3. शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
4. नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
5. इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी,
मतदाता राष्ट्र हित के लिये है
रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी,
यह राष्ट्रीय हित की धूरी।
6. वोट करें वफादारी से,
चयन करें समझदारी से।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023
7. चुप रहने से बेहतर है,
उनके दिल पर तुम चोट करो,
जो नेता ईमानदार हो,
उसको तुम वोट करो।
8. सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है।
Happy National Voters Day
9. जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएं,
ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएं.
Happy National Voters Day
10. जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
Happy National Voters Day
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments