कानपुर, NOI :- गणतंत्र दिवस पर पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती देते हुए बाइक सवार युवकों ने गंगा बैराज पर कोहना और नवाबगंज दो थानों की बनी चौकियों के बीच स्टंट करते हुए जमकर करतब दिखाए। इस दौरान राहगीर उसका वीडिया भी बनाते रहे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ तो पुलिस की नींद टूटी हालांकि दैनिक जागरण इस प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसके बाद देर रात नवाबगंज पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज कर दी।
गंगा बैराज पर स्टंटबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टंट के दौरान हादसे में कई बार बेकसूर राहगीरों की जान भी जा चुकी है लेकिन लोग मानते नहीं हैं। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गंगा बैराज पुल पर नवाबगंज और कोहना थाने की चौकियों के बीच कई बाइक सवार तिरंगा लगाकर स्टंट करते हुए लोगों को करतब दिखाते रहे और इस बीच लोग उनका वीडियो बनाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। ताज्जुब की बात ये है कि यह घटना गणतंत्र दिवस के दिन हुई जब पुलिस सबसे अलर्ट मोड पर थी।
घटना के दौरान थाना प्रभारी तो दूर एक पुलिसकर्मी तक नजर नहीं आया। बिना नंबर की बाइक से स्टंट करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ तो पुलिस नींद से जागी। प्रचलित वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर जाजमऊ के बाजपेई नगर निवासी मो. तारिक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी। एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने बताया कि प्रचलित वीडियो के आधार पर अन्य बाइक सवारों के बारे में पता कराया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement