गढ़मुक्तेश्वर, NOI :- कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान क्षेत्र अंतर्गत मध्य गंग नहर शाहपुर गांव के निकट से पांच चोरों को गिरफ्तार किया है ।आरोपितों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में जेवर और हजारों की नकदी बरामद की है ।आरोपितों ने क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है ।आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस क्षेत्र अंतर्गत झड़ीना मध्य गंग नहर पर पहुंची तो शाहपुर गांव के निकट पांच संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस ने उनको रोका तो वह पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया ।

तमंचा भी बरामद किया गया


आरोपित जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत गांव असीलपुर में रहने वाले खैरुल हसन, वकील अहमद, अहसान अली, थाना लिसाड़ी गेट के मोहल्ला श्याम नगर में रहने वाले रमजानी, जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में रहने वाले प्यार मोहम्मद है।

आरोपितों के पास से पुलिस ने करीब 60 ग्राम पीली धातु के जेवर एक किलो 270 ग्राम सफेद धातु के जेवर 11 हजार की नकदी और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है।

आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज


पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संबंधित आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपित आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, जो आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement