नई दिल्ली, NOI : Kiara Advani And Sidharth Malhotra wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं और 6 फरवरी को ये जोड़ा सात फेरे लेने वाला है। इस सबके बीच कियारा अपने घर से जैसलमेर के लिए निकल चुकीं हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया। कियारा ने भी मीडिया को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

जैसेलमेर के लिए निकलीं कियारा


व्हाइट ट्राउजर और शर्ट के साथ कियारा ने मर्जेंटा कलर की शॉल कैरी की है। उनके चेहरे पर ब्राइड वाला ग्लो साफ नजर आ है। अपनी मुस्कान छुपाती कियारा ने राजस्थान के लिए उड़ान भरी। इस दौरान उनके साथ पूरा परिवार भी मौजूद था। इस कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह से मीडिया से छुपा कर रखा। हालांकि कंगना रनोट ने हाल ही में उन्हें नए जीवन के लिए विश भी किया।


दिखा गजब का ब्राइडल ग्लो


सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कियारा और सिद्धार्थ के गेस्ट मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एक्ट्रेस के दोस्त जुबिन देसाई को उन्हें अटैंड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं। इस कपल के फैंस पोस्ट पर उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं, साथ ही पूछ रहे हैं कि ये शादी इतनी सीक्रेट क्यों रखी।

6 फरवरी को है शादी


ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शादी के फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं। शादी के लिए जैसलमेर में महलनुमा सूर्यगढ़ महल होटल बुक किया है। संगीत सेलिब्रेशन के लिए कपल के फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है, जबकि काला चश्मा, बिजली, रंगी सारी, डिस्को जैसे नंबर्स दीवाने और नचने दे सारे को प्लेलिस्ट में रखा गया है।

जैसलमेर में लेंगे सात फेरे


सिद्धार्थ और कियारा की शादी में लगभग 125 करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे, उनकी गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना और विक्की कौशल, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और सलमान खान जैसी हस्तियां शामिल हैं। खबरों के मानें तो सिद्धार्थ और कियारा फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़ गए और पिछले कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement