Ind vs Eng: पुजारा किस गलती की वजह से जेम्स एंडरसन का बने शिकार, मो. कैफ ने बताई उनकी कमजोरी
नई दिल्ली,NOI: चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में मैच दर मैच लगातार अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को निराश कर रहे हैं। पुजारा के बल्ले से जैसे रन निकलने ही बंद हो गए हैं और वो जल्दी ही अपना विकेट गंवा दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि, पुजारा तकनीकी तौर पर सक्षम नहीं हैं कि वो बड़ा स्कोर नहीं कर पाएं, लेकिन बार-बार उनका जल्दी आउट होना टीम के लिए नुकसानदेह होता जा रहा है क्योंकि वो बेहद अहम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। दूसरे यानी लार्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन्हें बेयरस्टो को हाथों कैच आउट करवा दिया था।
अब पुजारा पहली पारी में एंडरसन के खिलाफ किस गलती की वजह से आउट हुए इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर मो. कैफ ने बताया। कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, पुजारा इन दिनों पूरी तरह से दवाब में हैं और ये बात साफ तौर पर नजर भी आ रही है। वो अपनी पारियों को गिन रहे हैं (जिनमें वो फेल रहे हैं) जो नहीं करना चाहिए, लेकिन ये आसान नहीं होता है। लार्ड्स की पिच पर पुजारा का अपने शरीर से बाहर बल्ले को फेंकना ही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इस बार एंडरसन की गेंद आफ स्टंप के बाहर थी, लेकिन अब वो ज्यादातर बल्ले के बाहरी किनारा लेने पर ही आउट हो रहे हैं। उनकी आखिरी पारी में भी गेंद स्टंप्स के अंदर आ रही थी, फिर वो गिरने के बाहर की तरफ गई और उनके बल्ले का किनारा लेते हुए कैच फील्डर के पास चला गया।
कैफ ने पुजारा की लार्ड्स की पारी पर बात करते हुए कहा कि, इस मैच में वो स्टंप से काफी दूर थे। जब आपका फुटवर्क सही तरीके से काम नहीं कर रहा होता और पुजारा जैसे खिलाड़ी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें खेलने लगें तो इसका साफ मतलब है कि, आप एक या दो पारियों को लेकर संदेह में हैं। पुजारा जब अच्छी फॉर्म में होते हैं तो उनके बल्ले और पैड के बीच में एक बड़ा गेम होता है और वो गेंद को अपने शरीर के पास खेलते हैं और ये उनकी ताकत भी है। पुजारा स्वभाव से आक्रामक बल्लेबाज नहीं हैं और उनका डिफेंस ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वो गेंदबाज को थकाने के बाद उनकी गेंदों पर रन बनाते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments