मुरादाबाद, NOI : हिंदू धर्म में आस्था के चलते एक मुस्लिम परिवार हिंदू बन गया। इस बात से नाराज होकर उसके भाइयों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया। अब परिवार अपनी पैतृक संपत्ति लेने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। कुछ माह पूर्व एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समझौता करा दिया था लेकिन, घर पहुंचते ही परिवार मुकर गया। अब आलिम उर्फ अनिल पुलिस के द्वारा कराए गए फैसले का अमल कराने के लिए मुगलपुरा थाने के चक्कर काट रहे हैं |

टीवी मैकेनिक हैं आलिम उर्फ अनिल


कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी आलिम उर्फ अनिल ने बताया कि वह टीवी मैकेनिक हैं। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के हाफिज बन्ने की पुलिया में उनका पुश्तैनी आवास है। उनके पिता अब्दुल रसीद की साल 2014 में और उससे पहले मां बिसमिल्ला बेगम की साल 2010 में माैत हो चुकी है। परिवार में उनके पांच भाई और चार बहनें हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने परिवार सहित मतांतरण कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद वह कोतवाली थाना क्षेत्र में आकर परिवार के साथ रहने लगे थे। इसके बाद उनके भाइयों ने उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया। इस मामले की शिकायत पूर्व में उन्होंने एसएसपी कार्यालय में की थी।

पुलिस ने पूरे परिवार को बुलाकर कराया था समझौता


एक साल पहले तत्कालीन एसएसपी ने पूरे परिवार को बुलाकर समझाया था, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें 58 गज जमीन देने के लिए तैयार हो गए थे। यह जमीन उनकी मां बिसमिल्ला बेगम के नाम पर दर्ज हैं लेकिन, मुगलपुरा थाना पुलिस अपने ही अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करा पा रही है। पीड़ित ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पेश होने के लिए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement