विराट कोहली को आउट करने के लिए क्या थी प्लानिंग? ओली रोबिन्सन ने किया खुलासा
लंदन, NOI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट को करियर का बेशकीमती विकेट बताया। साथ ही कहा कि उनके खिलाफ चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन (आफ स्टंप से बाहर) पर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही। ट्रेंटब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन कोहली (42) को पहली स्लिप में जो रूट को हाथों कैच कराया।
कोहली का विकेट लेने पर मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रोबिन्सन ने कहा, 'विराट का विकेट अब तक के मेरे करियर का सबसे बड़ा विकेट था। इसलिए मैं खुश था। यह बहुत बड़ा पल था। उनके खिलाफ हमारी योजना चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर बैक आफ अ लेंथ गेंदबाजी करने की थी। सौभाग्य से यह प्लान काम कर गई।'
रोबिन्सन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि किस्मत ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'लगभग 10-15 ऐसा मौका आया जब गेंद बल्ले के करीब से निकल गई। अगर किस्मत ने साथ दिया होत तो हम दो-तीन विकेट चटका सकते थे।'
बता दें कि टास जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 83 रन बनाकर जेम्स एंंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं केएल राहुल शतक लगाकर अभी भी क्रीज पर हैं।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा आए। पुजारा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। एंडरसन ने 9 के स्कोर पर आउट किया। टीम का स्कोर तब 150 था। इसके बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए। कोहली ने राहुल के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी की, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली।दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 276 रन बना लिए थे। केएल राहुल 127 रनों पर नाबाद हैं। वहीं अजिंक्य राहणे 1 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को दो और ओली रोबिन्सन को एक विकेट मिला।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments