नई दिल्ली, NOI : Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में तेजी पर सोमवार को ब्रेक लगता नजर आ रहा है। ताजा अपडेट हुए दामों के मुताबकि, ब्रेंट क्रूड का भाव 0.70 डॉलर या 0.81 प्रतिशत गिरकर 85.69 डॉलर पहुंच गया है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.71 डॉलर या 0.89 प्रतिशत गिरकर 79.01 डॉलर पर बना हुआ है। हालांकि, भारत में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर पिछले कुछ महीनों से  देखने को नहीं मिला है।

jagran

आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल कीमत में बदलाव मई 2022 को हुआ था। उस समय केंद्र की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।

तेल कंपनियों ने भी आज के ताजा पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा- गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.44 रुपये और डीजल 93.68 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप भी केवल एक क्लिक पर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहकों को RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर्स HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजें।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement