Shehzada Box Office: तैयारी 'पठान' की, सिलेबस में आ गयी 'एंट मैन 3'! एडवांस बुकिंग में आगे निकली हॉलीवुड फिल्म
नई दिल्ली, NOI : शाह रुख खान की फिल्म पठान के बाद जिस फिल्म का फिल्म ट्रेड को इंतजार है, वो है कार्तिक आर्यन की शहजादा, जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पठान की रफ्तार को देखते हुए फिल्म की बॉक्स ऑफिस राह आसान नहीं दिख रही, मगर पहले दिन की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद असली खतरा पठान नहीं, हॉलीवुड से आता दिख रहा है।
यह फिल्म है एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया, जो शहजादा के साथ 17 फरवरी को ही रिलीज हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी हैं और पहले दिन की बुकिंग के जो आंकड़े सामने आये हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं।
शुरुआती दौर में एंटमैन 3 से पिछड़ी शहजादा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेंस पीवीआर सिनेमाज, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े जारी किये हैं, उनमें शहजादा शुरुआती दौर में एंट मैन से पिछड़ती नजर आ रही है और पीछे रहने का मार्जिन भी काफी अधिक है।
पहले दिन के लिए पीवीआर में एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया के जहां 24 हजार से अधिक टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं, वहीं शहजादा के 1845 टिकट ही बुक हुए हैं। आइनॉक्स में एंटमैन 3 के 12 हजार टिकट बिके हैं, जबकि शहजादा के 1000 टिकटों की एडवांस बिक्री हुई है।
सिनेपोलिस में एंटमैन 3 के सात हजार से अधिक टिकट बुक हुए हैं, जबकि शहजादा के सिर्फ 638 टिकटों की ही एडवांस सेल हुई है। यहां बता दें कि ये आंकड़े मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक हैं। फिल्म की रिलीज में अभी लगभग ढाई दिन बाकी है। ऐसे में इनमें बड़ा फेरबदल हो सकता है और शहजादा बाजी पलट सकती है।
एंटमैन 3 के अब तक 43 हजार से अधिक एडवांस टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जबकि शहजादा के सिर्फ 3483 टिकट पहले दिन के लिए बुक हुए हैं। ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग की तस्वीर शुक्रवार रात तक साफ होगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कार्तिक की फिल्म 8 करोड़ के आसपास कमाई पहले दिन कर सकती है।
शहजादा का एक के साथ एक टिकट फ्री
पीवीआर सिनेमाज ने वेलेंटाइन डे के मौके पर शहजादा के लिए खास स्कीम जारी की है। आज टिकट बुक करने पर एक टिकट मुफ्त मिलेगा। हालांकि, यह स्कीम पहले 1000 टिकटों के लिए ही है। शहजादा, तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। कृति सेनन फीमेल लीड में हैं।
कार्तिक के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। दोनों इससे पहले लुका छुपी में साथ आये थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। परेश रावल, सचिन खेड़ेकर और मनीषा कोइराला सहायक भूमिकाओं में दिखेंगे।

एंटमैन 3 चार भाषाओं में होगी रिलीज
'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस बार कहानी क्वांटम स्पेस में जाने वाली है। पॉल रड, इवेंजेलिन लिली, कैथरिन न्यूटन लीड रोल्स में हैं। ये फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जा रही है।
पहली फिल्म एंटमैन 2015 में आयी थी। स्कॉट लैंग एक चोर होता है, जिस पर शील्ड के रिटायर्ड एजेंट हैंक पिम एंटमैन सूट का परीक्षण करते हैं। पिम उसे प्रशिक्षित करते हैं, जिससे वो सुपरहीरो बनने के रास्ते पर चल पड़ता है। वहीं, साल 2018 में इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प' आयी थी। इस फिल्म में हैंक की बेटी होप वान डीन को वास्प के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments