नई दिल्ली, NOI : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मोटरसाइकिलों के प्रति लगाव को दिखाया है। उनके पास Suzuki Hayabusa और Ducati Panigale V4 जैसी कई स्पोर्टी मोटरसाइकिलें है। वहीं, अभिनेता ने Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक को दिखते हुए इसकी खूब चर्चा की है। इसमें कोई शक नहीं है कि Ninja ZX-14R बाइक इतनी शानदार दिखती है कि हर कोई इसका दीवाना बन जाता है। साथ ही 1,441cc का दमदार इंजन इसे काफी स्पोर्टी बनाता है। तो चलिए जानते हैं Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक की खूबियों को, जिसकी वजह से यह जॉन अब्राहम की भी फेवरेट बन गई है।

जबरदस्त इंजन


Ninja ZX-14 मोटरसाइकिल में इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 1,441cc यूनिट के साथ आता है। यह इंजन 197.2bhp की अधिकतम पावर और 158Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस पावरटट्रेन के साथ कावासाकी निंजा बाइक चालक को जबरदस्त रफ्तार में बाइक चलाने का मौका देती है।

Kawasaki Ninja ZX-14R का डिजाइन


डिजाइन की बात करें तो यह बाइक पर्ल स्टॉर्म ग्रे के साथ मेटालिक डियाब्लो ब्लैक और सिग्नेचर ग्रीन पेंट स्कीम में आती है। कावासाकी निंजा ZX-14R अपने अनोखे डिजाइन और बड़े आकार के कारण पहचानी जाती है और बाइक में नए फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, रिवाइज्ड हायर और क्लोजर हैंडलबार विद वाइडर ग्रिप्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल को एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें बड़ा इंजन भी है, जो किसी सुपरस्पोर्ट / स्पोर्ट्स टूरर में देखने को मिलता है।

कावासाकी के इस बाइक की कीमत करीब 19.70 लाख रुपये है और अब यह मॉडल कंपनी के पोर्टफोलियो से बंद हो चुका है। वहीं, अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला Suzuki Hayabusa जैसी सुपर स्पोर्टी बाइक्स से होता है। अपने चटकीले रंग और शानदार पावर की वजह से कावासाकी की यह बाइक एक सुपर स्पोर्टी मोटरसाइकिल की चाहत रखने वालों के लिए किसी ड्रीम बाइक से कम नहीं है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement