John Abraham की फेवरेट मोटरसाइकिलों में से है Kawasaki Ninja ZX-14R, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने
जबरदस्त इंजन
Ninja ZX-14 मोटरसाइकिल में इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 1,441cc यूनिट के साथ आता है। यह इंजन 197.2bhp की अधिकतम पावर और 158Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस पावरटट्रेन के साथ कावासाकी निंजा बाइक चालक को जबरदस्त रफ्तार में बाइक चलाने का मौका देती है।
Kawasaki Ninja ZX-14R का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो यह बाइक पर्ल स्टॉर्म ग्रे के साथ मेटालिक डियाब्लो ब्लैक और सिग्नेचर ग्रीन पेंट स्कीम में आती है। कावासाकी निंजा ZX-14R अपने अनोखे डिजाइन और बड़े आकार के कारण पहचानी जाती है और बाइक में नए फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, रिवाइज्ड हायर और क्लोजर हैंडलबार विद वाइडर ग्रिप्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल को एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें बड़ा इंजन भी है, जो किसी सुपरस्पोर्ट / स्पोर्ट्स टूरर में देखने को मिलता है।
कावासाकी के इस बाइक की कीमत करीब 19.70 लाख रुपये है और अब यह मॉडल कंपनी के पोर्टफोलियो से बंद हो चुका है। वहीं, अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला Suzuki Hayabusa जैसी सुपर स्पोर्टी बाइक्स से होता है। अपने चटकीले रंग और शानदार पावर की वजह से कावासाकी की यह बाइक एक सुपर स्पोर्टी मोटरसाइकिल की चाहत रखने वालों के लिए किसी ड्रीम बाइक से कम नहीं है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments