Fact Check Story: जंतर मंतर भड़काऊ भाषण मामले के बाद आप नेता अमानतुल्लाह खान का पुराना वीडियो गलत दावे से हो रहा वायरल
नई दिल्ली, NOI: दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिसिया कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमानतुल्लाह खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने एक भाषण में देश में शरिया व्यवस्था लगाए जाने की अपील करते हुए भड़काऊ भाषण दिया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
वीडियो को यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर भड़काऊ भाषण के मामले में कार्रवाई की लेकिन उसने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
हमने हमारी जांच में पाया कि अमानतुल्लाह खान का यह वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने 'शरिया' नहीं 'जरिया' का जिक्र किया था और इसे ही 'शरिया' बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। उनका यह वीडियो वर्ष 2020 का है, जिसके एक हिस्से गलत दावे के साथ जंतर मंतर भड़काऊ भाषण कांड के बाद वायरल किया जा रहा है।
अमानतुल्लाह खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर 'ब्रेकिंग न्यूज एक्सप्रेस' का वाटरमार्क लगा हुआ है। सर्च में हमें उनके भाषण का वह मूल वीडियो मिला, जिसे 2 फरवरी 2020 को एक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में उन्हें शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। इसी बुलेटिन में हमें वीडियो का वह क्लिप मिला, जो सोशल मीडिया पर फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
5 मिनट 53 सेकेंड के वीडियो में 3.40 से 4.08 के बीच उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अल्लाह की है सब कुछ। अल्लाह ने फैसला कर लिया है कि इन जालिमों का पतन होगा। ये खत्म होंगे….इनके जो जुल्म किए हैं…ये जुल्म का खात्मा इंशाअल्लाह ओखला से होगा….जामिया से होगा. हम जरिया बनेंगे इंशाअल्लाह….कहीं से कहीं से शुरुआत होती है। आज शाहीन बाग ने दुनिया को जगाने का काम किया…इंशाअल्लाह ओखला की आवाम वोट के जरिए पूरी दुनिया को जगाने का काम करेगी।'
यही वह फ्रेम है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। जबकि अमानतुल्लाह खान को वीडियो में साफ-साफ 'जरिया' शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है, जिसे सोशल मीडिया पर 'शरिया' के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। शरिया एक इस्लामी कानूनों से संचालित व्यवस्था है, जिसे लेकर अगर कोई व्यक्ति कोई बयान देगा तो वह यह नहीं कहेगा कि हमें शरिया बनना है।
यानी अमानतुल्लाह खान का वायरल वीडियो वर्ष 2020 का है, जिसके एक हिस्से गलत दावे के साथ जंतर मंतर भड़काऊ भाषण कांड के बाद वायरल किया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments