Lock Upp Season 2 में नजर आएगा 'बिग बॉस 16' का ये सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट! कंगना की नाक में भी करेगा दम
कंगना की जेल में नजर आएंगी अर्चना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्चना गौतम को एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 के लिए पसंद किया है। उन्होंने अर्चना को अपना शो ऑफर किया है। अर्चना ने इसपर क्या जवाब दिया है, ये तो पता नहीं, लेकिन हो सकता है कि वो कंगना रनोट की जेल में नजर आ जाएं। अर्चना, वैसे तो बिकिनी क्वीन के नाम से अपनी विधानसभा सीट पर मशहूर हैं।
लॉक अप 2 में दिखाई देंगी अर्चना गौतम!
अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जाता है। कुछ लोग तो उन्हें विनर भी मान रहे थे। अर्चना टॉप 5 तक पहुंची भी थीं लेकिन फिर वो बाहर हो गईं थीं। अब बिग बॉस के घर की ये सिलबट्टा गर्ल 'लॉक अप 2' में क्या कहर ढाहती हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि जहां अर्चना हो वहां कॉन्ट्रोवर्सी ना हो ऐसा कैसे हो सकता है।
मार्च में शुरू होगा शो
लॉक अप 2 को लेकर खबर है कि ये मार्च मिड में शुरू होने वाला है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। पिछले सीजन की सबसे हॉट टॉपिक थीं होस्ट कंगना रनोट। बॉलीवुड की ये लेडी दबंग अपने बेबाक अंदाज से कैदियों के छक्के छुड़ा देती थी। ऐसे में उनके और अर्चना के बीच कैसा रिश्ता रहने वाला है ये देखना भी दिलचस्प होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments