Bugatti की वो गाड़ी, जो देखते ही देखते बुलेट ट्रेन को देगी पछाड़, जानिए इस हाइपर कार में ऐसा क्या है खास
जबरदस्त लुक
Bugatti Mistral इतनी प्रीमियम और लग्जरी है कि तस्वीर में भी उसके खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। ये गाड़ी जब ग्राहकों तक पहुंचेगी तो यकीन मानिए तस्वीर खींचवाने के लोग जरूर टूट पड़ेंगे। इस कार की लिमिटेड यूनिट ही सेल पर जाएगी, मतलब यह है कि दुनिया भर के कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही यह कार होगी।
.jpg)
इंजन है इतना पॉवरफुल
Bugatti Mistral हाइपर कार में W16 इंजन लगा हुआ है, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह कार लगभग 1600 Bhp की पॉवर जेनरेट करती है। इसका इंजन इतना दमदार है कि यह गाड़ी देखते ही देखते 420 की टॉप स्पीड़ पकड़ लेती है।
पहले ही बिक गई थीं सभी कारें
बुगाटी मिस्ट्रल का प्रोडक्शन केवल 99 यूनिट तक ही लिमिट है। यही वजह है कि दुनियाभर के अमीर लोग इस गाड़ी को अपने गैराज में खड़ी देखना चाहते हैं। इस हाइपर कार की सभी यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी ने डिलीवरी 2024 में शुरू होने का वादा किया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments