नई दिल्ली,NOI : ऑटो डेस्क। Bugatti Mistral एक ऐसी हाइपर कार है, जो इतनी एडवांस और पॉवरफुल है कि इसकी चर्चा दुनियाभर में है। कंपनी इस गाड़ी की बहुत ही कम यूनिट बना रही है। यही वजह है कि कार लवर्स इस गाड़ी के बारे में जानने को काफी उत्साहित हैं। इस हाइपर कार में ऐसा इंजन लगा हुआ है कि ये देखते ही देखते 420 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। आइये जानते हैं इसको खरीदने के लिए अमीर लोग क्यों टूटे।


जबरदस्त लुक


Bugatti Mistral इतनी प्रीमियम और लग्जरी है कि तस्वीर में भी उसके खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। ये गाड़ी जब ग्राहकों तक पहुंचेगी तो यकीन मानिए तस्वीर खींचवाने के लोग जरूर टूट पड़ेंगे। इस कार की लिमिटेड यूनिट ही सेल पर जाएगी, मतलब यह है कि दुनिया भर के कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही यह कार होगी।

jagran

इंजन है इतना पॉवरफुल


Bugatti Mistral हाइपर कार में W16 इंजन लगा हुआ है, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह कार लगभग 1600 Bhp की पॉवर जेनरेट करती है। इसका इंजन इतना दमदार है कि यह गाड़ी देखते ही देखते 420 की टॉप स्पीड़ पकड़ लेती है।

पहले ही बिक गई थीं सभी कारें


बुगाटी मिस्ट्रल का प्रोडक्शन केवल 99 यूनिट तक ही लिमिट है। यही वजह है कि दुनियाभर के अमीर लोग इस गाड़ी को अपने गैराज में खड़ी देखना चाहते हैं। इस हाइपर कार की सभी यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी ने डिलीवरी 2024 में शुरू होने का वादा किया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement