Venkatesh Prasad ने फॉर्म से बाहर चल रहे KL Rahul पर फिर साधा निशाना, आंकड़ों से बयां की सच्चाई
नई दिल्ली, NOI : स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को फॉर्म के लिए जूझ रहे केएल राहुल पर फिर निशाना साधा है। प्रसाद ने केएल राहुल के विदेश और घरेलू जमीन पर आंकड़ों की तुलना शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे से की है।
केएल राहुल ने आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जमाया था। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल ने दो टेस्ट में 12.67 की औसत से 38 रन बनाए हैं|
प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ऐसा मानना है कि केएल राहुल का विदेशों में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है। मगर आंकड़ें कुछ और कहानी बयां करते हैं। उनका विदेश में 56 पारियों में टेस्ट औसत 30 के करीब है। उन्होंने विदेश में 6 शतक जमाए, लेकिन इसके अलावा कई कम स्कोर रहे, जिसके चलते औसत 30 की रही। चलिए कुछ अन्य लोगों के आंकड़ें देखें।'
पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने अगले ट्वीट में लिखा, 'शिखर धवन का पिछले कुछ ओपनर्स में विदेश में सबसे बेहतर रिकॉर्ड है। उनकी औसत करीब 40 की रही, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। भले ही वो टेस्ट में निरंतर बेहतर नहीं कर सके, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड में शानदार शतक है। इसके अलावा उनका घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड भी शानदार है।'
प्रसाद ने ट्वीट किया, 'मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शुरुआत के बाद विदेशी टेस्ट मैचों में संघर्ष किया। मगर उनका सर्वश्रेष्ठ घरेलू रिकॉर्ड है। 13 पारियों में करीब 70 की औसत, जिसमें दो दोहरे शतक, शतक और 150 रन की पारी शामिल है। उन्होंने वानखेड़े पिच पर रन बनाएं, जहां अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। स्पिन के खिलाफ शानदार और बेहतरीन घरेलू सीजन रहा।'
वेंकटेश प्रसाद ने अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की, जो कि टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में शुभमन गिल के 91 रन की पारी को भी टैग किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'शुभमन गिल का छोटा अंतरराष्ट्रीय करियर है और उन्होंने 14 विदेशी पारियों में 37 की औसत से रन बनाए, जिसमें चौथी पारी में 91 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है। वो शानदार फॉर्म में हैं।'
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने एक और ट्वीट किया, 'अगर विदेशी प्रदर्शन पैमाना है तो अजिंक्य रहाणे को देखें, जिनका टीम से बाहर होने के पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड है। उनकी औसत 50 टेस्ट मैचों में 40 की है। वो फॉर्म में नहीं थे तो ड्रॉप हुए।' बता दें कि केएल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों के लिए शामिल किया गया है।
भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजेय बढ़त बना ली है और प्रसाद का मानना है कि राहुल के पास तीसरे टेस्ट में फॉर्म में वापसी करने का शानदार मौका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रसाद ने ट्वीट किया, 'मगर केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगर उन्हें प्लेइंग 11 में चुना गया तो इंदौर में उनके पास वापसी का शानदार मौका होगा और वो अपने आलोचकों का मुंह बंद करा सकेंगे। नहीं तो फिर उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की जरुरत है। वहां अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करें।'
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments