नई दिल्ली, NOI : Lock Upp Season 2: कंगना रनोट और एकता कपूर का विवादित रियलिटी शो इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इस शो को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। इस शो का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर आया था, जो सुपरहिट साबित हुआ।

अब शो के निर्माता इस सीजन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए अब तक उर्फी जावेद से लेकर शिव ठाकरे और एमीवे बंटाई जैसे कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं और अब शो से एक और नाम जुड़ गया है।

ये हैंडसम डॉक्टर करेगा लॉक अप में एंट्री


लॉक अप के लिए अब तक 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं और अब रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए उमर रियाज को कंगना के विवादित शो के लिए अप्रोच किया गया है। बिग बॉस की ताजा खबर के पेज पर उमर रियाज के शो में पार्टिसिपेट करने की जानकारी शेयर की गई है। आपको बता दें की उमर रियाज की सोशल मीडिया पर चाहने वालो की कमी नहीं है |

वह इससे पहले सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस सीजन-15' में नजर आ चुके हैं, जहां वीकेंड के वार पर उन्हें उनके अग्रेसिव बर्ताव के लिए टाइगर एक्टर से कई बार फटकार पड़ चुकी है। हालांकि, अब तक उमर रियाज या उनकी टीम की तरफ से शो में वह जा रहे हैं या नहीं, इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

jagran

प्रोफेशन से सर्जन हैं उमर रियाज


उमर रियाज के करियर की बात करें तो वह पेशे से एक सर्जन हैं और इसी के साथ उनकी मॉडलिंग में भी उनकी दिलचस्पी हैं। छोटे भाई आसीम रियाज की तरह ही उनके चाहने वालों की लिस्ट भी लंबी चौड़ी है। उमर रियाज के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं।

jagran

एक्टर डेजी शाह से लेकर जरीन खान और अंजलि अरोड़ा संग कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। आपको बता दें की लॉकअप से पहले ये खबर आई थी की उमर रियाज रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement