Bihar News: जब बोले सभापति, बिहार बहुत छोटा लग रहा है, सदन में बैठे लोग पहले चौंके फिर वजह जान मुस्कुराए
सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी से शुरू की गई जाति आधारित गणना से सामाजिक एवं आर्थिक भेदभाव दूर करने की योजना बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जनता से सीधा साक्षात्कार कर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया जाना सकारात्मक पहल है।
उन्होंने आगे कहा कि सात-निश्चय-दो के क्रियान्वयन किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार एवं रियायती दर पर भूमि एवं संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की नई प्राथमिकताएं हैं। चौथे कृषि रोड मैप में कृषि के आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है।
कुशवाहा के इस्तीफे की सूचना पर विपक्ष ने थपथपाई मेज
इस दौरान सभापति ने सदन को सूचना दी कि उपेंद्र कुशवाहा ने विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2021 से सदन के सदस्य थे। इस सूचना का विपक्ष में बैठे भाजपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। इस पर जदयू सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है आपके ही कहने पर इस्तीफा दिया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments