फरवरी में सर्विस सेक्टर ने छुआ 12 साल का उच्चतम स्तर, S&P Global India Services PMI 59.4 रहा
19 महीनों से सर्विस सेक्टर में तेजी जारी
यह लगातार 19 वां महीना है, जब पीएमआई 50 से अधिक रहा है। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जब भी 50 से अधिक रहता है, तो इसका अर्थ है कि सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी हो रही है। जब भी यह 50 से कम होता है, तो ये गिरावट को दर्शाता है।
इस कारण से हुई तेजी
एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट डायरेक्टर पोल्यान्ना डी लीमा कहा कि सर्विस सेक्टर ने जनवरी में खोई तेजी को एक बार फिर से प्राप्त कर लिया है। प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण बिक्री सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का दबाव भी कम हुआ है। इनपुट की कीमत पिछले 2.5 सालों में सबसे कम तेजी बढ़ी है और इस कारण आउटपुट चार्ज महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई ।
नए ऑर्डर में हुई बढ़ोतरी
सर्वे में भाग लेनी वाली फर्मों ने बताया कि फरवरी में नए ऑर्डरों बढ़ोतरी हुई हैं। इसके साथ कुछ कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है।
क्या होता है पीएमआई डाटा?
एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की ओर से हर महीने पीएमआई डाटा जारी किया जाता है। इसमें सर्विस सेक्टर की 400 कंपनियां शामिल होती हैं, जिन्हें जीडीपी योगदान और कंपनी के कार्यबल के आकार के आधार पर पैनल में शामिल किया गया है। एसएंडपी ग्लोबल ने पीएमआई डाटा दिसंबर 2005 से एकत्रित करना शुरू किया गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments