Holi 2023: देहरादून से चलने वाली इन ट्रेनों में सीट की मारामारी, 350 के पार पहुंचा वेटिंग का आंकड़ा
देहरादून , NOI : Holi 2023: त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून से गोरखपुर व मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में वेटिंग का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है। यही हाल हावड़ा व उपासना एक्सप्रेस का भी है।
होली के कारण अभी से पैक होकर चल रही हैं ट्रेनें
त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। होली के कारण ट्रेनें अभी से पैक होकर चल रही हैं। जिन यात्रियों को देहरादून से सीधे टिकट नहीं मिल रहे है, वह दूसरे विकल्प के तौर पर दिल्ली व अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
होली स्पेशल ट्रेन के लिए हो सकता है फैसला
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में पूर्वांचल रूट पर भीड़ देखने को मिल रही है। आवश्यकता पड़ने पर होली स्पेशल ट्रेन के लिए मुरादाबाद मंडल से निर्णय लिया जा सकता है।
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
देहरादून-हावड़ा कुंभ
- तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
- दो मार्च, 196, 93, 40, 7
- तीन मार्च, 258, 119, 58, 13
- पांच मार्च, 231, 96, 44, 17
- छह मार्च, 196, 76, 39, 7
देहरादून-हावड़ा उपासना
- तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
- चार मार्च, 282, 115, 62, 10
देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा
- तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
- दो मार्च, 291, 99, 31, 2,
- चार मार्च, 367, 150, 76
- सात मार्च, 153, 37, 8
देहरादून-वाराणसी जनता
- तिथि, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, प्रथम एसी
- पांच मार्च, 198, 65, 17, 6
- छह मार्च, 162, 57, 22, 4
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments