रायपुर, NOI : Chhattisgarh Budget 2023 - 24 छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) आज प्रदेश का बजट पेश कर रही है। ये बघेल के इस साल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। इस बजट में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ राज्य की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया। बजट को राज्य सरकार 'भरोसे का बजट' के नाम से पेश कर रही है।

सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी का हमने नया कीर्तिमान रचा है। कृषि पर जोर देते हुए बताया कि कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार किया जाएगा साथ ही 17 नवीन पशु रोग परीक्षण प्रयोगशाला 17 जिलों में खोला जाएगा। 

छत्तीसगढ़ बजट में की गयी यह मुख्य घोषणाएं


  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया को 1800 मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा।
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज।
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
  • 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार मिलेगा। 
  • रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना। 

बजट में दिया राज्य को ये सौगात 


  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये। 
  • बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ का प्रावधान।
  • स्कूलों में रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 1800 रुपये।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरों में भी औद्योगिक पार्क।
  • नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव।
  • 101 नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव।
  • ग्राम पटेलों का मानदेय अब 3000 रुपये किया गया।
  • होमगार्ड का भी मानदेय बढ़ाया गया।
  • निराश्रित पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया।
  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी। 

सीएम पढ़ रहे है बजट भाषण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि किस तरह ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। छत्तीसगढ़ माडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है।

बजट ब्रीफकेस में गोबर पेंट से छत्तीसगढ महतारी के साथ मां कामधेनु की छवि


jagran

छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आए। इस ब्रीफकेस में शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र दर्शाया गया है। भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। ब्रिफकेश के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है।

जो कहा, सो किया... जो कहेंगे, सो करेंगे- CM बघेल


मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल थाेड़ी देर में वित्त्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'जो कहा, सो किया। जो कहेंगे, सो करेंगे। मिलकर अपना नवा छत्‍तीसगढ़ गढ़ेंगे।' 

jagran

मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। विधायक अपनी सीट पर टैबलेट या लैपटाप पर इसे देख पाएंगे। बजट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा- यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है, यह भरोसा है नवा छत्तीसगढ़ बनाने का। बजट में सबके अरमान, वर्तमान समेत भावी पीढ़ी का ध्यान रखेंगे।

हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं संभव


  • अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण।
  • 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता।
  • 398 स्वामी आत्मानंद नए स्कूल।
  • 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज।
  • 36 आइटीआइ केंद्रों में से प्रत्येक को 33 करोड़ रुपये का आवंटन।
  • आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये।
  • स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित करने के लिए राशि।
  • पांच नए जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए विशेष राशि।
  • गरीबों के इलाज की राशि की पांच लाख की सीमा में वृद्धि।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement