नई दिल्‍ली, NOI:  Central Government Employees का mehngai bhatta बढ़ने के बाद अब Assam Sarkar ने अपने राज्‍य कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान किया है। इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है। अभी असोम सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसद के हिसाब से DA मिल रहा है। Himanta Biswa Sarma के नेतृत्‍व वाली सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने का भी ऐलान किया है। उसे भी अब 28 फीसद कर दिया जाएगा।

फाइनेंस मिनिस्‍टर अजंता नियोग ने बताया कि अभी राज्‍य सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसद की दर से महंगाई भत्‍ता मिल रहा है। अब 1 जुलाई 2021 से इसे बढ़ाकर 28 फीसद किया जा रहा है। इससे सरकार के ऊपर 200 करोड़ महीने का अतिरिक्‍त बोझ आएगा। इसके साथ ही स्‍टेट कैबिनेट ने 52500 बेरोजगारों को रोजगार देने का ऐलान किया है। इससे पहले सरकार ने 1 साल में 1 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी।

हेल्‍थ डिपार्टमेंट में होगी भर्ती

हेल्‍थ मिनिस्‍टर केशब महंता ने physician, Paramedical Personnel और टेक्निकल टीम में 8855 लोगों की भर्ती की बात कही। उनके मुताबिक सितंबर में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा हर LAC से 50 युवाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि 6600 ड्राइवर तैयार किए जा सकें। उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्‍हें Driving Licence दे दिया जाएगा।जुलाई में क्‍लीयर हुआ 

DA

बता दें कि 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) पर लगी रोक का मुद्दा उठा था। मोदी कैबिनेट ने इसे तुरंत क्‍लीयर कर दिया। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 11 फीसद बढ़कर 28 फीसद हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मानें तो डीए की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्‍तरी हुई है। इससे अब यह 28 फीसद हो गया है। इससे 48 लाख 34 हजार केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख 26 हजार पेंशनर्स को सीधा फायदा हुआ है।

कब कितना बढ़ा DA

जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था। फिर दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में फिर 4% बढ़ोतरी हुई। इससे उनका DA कुल 28% पर पहुंच गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement