Whatsapp Spam Calls: Unknown Caller और Spam बन रहे हैं जी का जंजाल, नया फीचर बनेगा परेशानी का समाधान
वॉट्सऐप पर स्पैम और अनजान कॉल से हर यूजर परेशान
हर दूसरा यूजर वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से खासा परेशान रहता है। इस परेशानी का समाधान कुछ लोग कॉल एक बार में रिसीव ना करने के रूप में देखते हैं।
ऐसे में कई बार कोई जरूरी कॉल मिस होने की संभावना भी रहती है। अगर आप भी वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है।
WABetaInfo दे रहा नए फीचर की जानकारी
कंपनी अब यूजर की इसी परेशानी का समाधान पेश करने जा रही है। दरअसल WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर को अनजान नंबर या स्पैम कॉल से छुटकारा मिलेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का Silence unknown callers फीचर सेटिंग मेन्यू में दिया जाएगा। इस टोगल को एनेबल करते ही अनसेव्ड नंबर से कॉल आने पर कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएगी।
जरूरी कॉल्स ना छूट जाए, इसका भी नहीं रहेगी चिंता
हालांकि, कंपनी की ओर से यूजर के लिए ऐप में सुविधा रहेगी कि उससे इस साइलेंट कॉल की जानकारी मिस ना हो। इसके लिए यूजर को फोन के नोटिफिकेशन बार में इस कॉल की जानकारी मिलेगी।
यही नहीं, किसी नंबर के बारे में यूजर को लगता है कि जरूरी है तो वह नंबर पर कॉल बैक भी कर सकेगा। इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर का नंबर हर जगह विजिबल ना हो, इसे लेकर भी फीचर काम कर सकता है।
बता दें, वॉट्सऐप की ओर से इस तरह के फीचर की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यह फीचर एंड्रॉइड में डवलपिंग स्टेज पर स्पॉट हुआ है। माना जा रहा है कि फीचर जल्द iOS और डेस्कटॉप ऐप के लिए पेश हो सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments