नई दिल्ली, NOI : मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में एक बड़ा यूजर ग्रुप करता है। वॉट्सऐप पर केवल एक टैप से चैट पेज पर पहुंचने का तरीका हर किसी को लुभाता है। यही वजह है कि वॉट्सऐप हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में इंस्टॉल रहता है।

इसके अलावा, इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में फ्री कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग और पेमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि, तमाम सुविधाओं के बाद वॉट्सऐप के यूजर को एक बात बहुत परेशान करती है।

वॉट्सऐप पर स्पैम और अनजान कॉल से हर यूजर परेशान


हर दूसरा यूजर वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से खासा परेशान रहता है। इस परेशानी का समाधान कुछ लोग कॉल एक बार में रिसीव ना करने के रूप में देखते हैं।

jagran

ऐसे में कई बार कोई जरूरी कॉल मिस होने की संभावना भी रहती है। अगर आप भी वॉट्सऐप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है।

WABetaInfo दे रहा नए फीचर की जानकारी


कंपनी अब यूजर की इसी परेशानी का समाधान पेश करने जा रही है। दरअसल WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर को अनजान नंबर या स्पैम कॉल से छुटकारा मिलेगा।

jagran

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का Silence unknown callers फीचर सेटिंग मेन्यू में दिया जाएगा। इस टोगल को एनेबल करते ही अनसेव्ड नंबर से कॉल आने पर कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएगी।

जरूरी कॉल्स ना छूट जाए, इसका भी नहीं रहेगी चिंता


हालांकि, कंपनी की ओर से यूजर के लिए ऐप में सुविधा रहेगी कि उससे इस साइलेंट कॉल की जानकारी मिस ना हो। इसके लिए यूजर को फोन के नोटिफिकेशन बार में इस कॉल की जानकारी मिलेगी।

यही नहीं, किसी नंबर के बारे में यूजर को लगता है कि जरूरी है तो वह नंबर पर कॉल बैक भी कर सकेगा। इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर का नंबर हर जगह विजिबल ना हो, इसे लेकर भी फीचर काम कर सकता है।

बता दें, वॉट्सऐप की ओर से इस तरह के फीचर की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यह फीचर एंड्रॉइड में डवलपिंग स्टेज पर स्पॉट हुआ है। माना जा रहा है कि फीचर जल्द iOS और डेस्कटॉप ऐप के लिए पेश हो सकता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement