50MP कैमरे के साथ OPPO Find N2 Flip भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ऑफर और कीमत
OPPO Find N2 Flip की भारत में कीमत
भारत में Oppo Find N2 Flip की 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 कीमत रुपये रखी गई है। हैंडसेट को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 17 मार्च, दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और ओप्पो ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
OPPO Find N2 Flip पर ऑफर
OPPO एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, वन कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से खरीदारी पर 5000 रुपये तक का कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई (9 महीने तक) की पेशकश कर रहा है। कंपनी फोन की खरीद पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ओप्पो ने ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप लिमिटेड एडिशन पास भी जारी किया है, जिससे खरीदार अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। सीमित वेरिएंट पास की कीमत 1000 रुपये है और अब यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
OPPO Find N2 Flip की स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में फुल एचडी+ (2520 × 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन, 403 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच का ई6 एमोलेड डिस्प्ले है। OPPO Find N2 Flip पर UTG (अल्ट्रा-थिन ग्लास) का इस्तेमाल कर रहा है।
ओप्पो के क्लैमशेल फोल्डेबल पर कवर डिस्प्ले में 720 × 382 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 3.26 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है। यह 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 वर्जन मिलता है।
OPPO Find N2 Flip के फीचर्स
फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है, जिसमें 112° का फील्ड ऑफ व्यू है। फोन के कैमरों को पॉपुलर कैमरा निर्माता Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। OPPO Find N2 Flip में 4300mAh बैटरी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो, यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कनेक्टविटी ऑप्शन की बात करें तो Find N2 Flip में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, Glonass, Galileo, BeiDou और NavIC शामिल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments