Aadhaar Update: अब फ्री में अपडेट कर सकेंगे आधार, 14 जून तक मुफ्त मिलेगी ये सुविधा
UIDAI ने बीते बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 14 जून तक आधार के लिए डॉक्यूमेंट अपडेट सुविधा को ऑनलाइन फ्री कर दिया है। ये बदलाव डिजिटल इंडिया पहल के तहत किया गया है। बता दें कि UIDAI ने भारतीयों से myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त डॉक्यूमेंट अपडेट सुविधा का लाभ लेने का आग्रह कर रहा है।
देनी होती थी ये फीस
बता दें कि पहले निवासियों को आधार पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। UIDAI ने निवासियों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने अगले तीन महीनों का समय दिया है, यानी कि आप 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक अपने डॉक्यूमेंट को फ्री में अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी है।
If your #Aadhaar had been issued 10 years ago & had never been updated - you may now upload Proof of Identity & Proof of Address documents online at https://t.co/CbzsDIBUbs ‘FREE OF COST’ from 15 March - June 14, 2023.@ceo_uidai @GoI_MeitY @PIB_India @_DigitalIndia @mygovindia pic.twitter.com/CK03dCNFRF
क्यों अपडेट करें अपना आधार?
UIDAI भारतीयों को अपने डिटेल को फिर से वेरिफाई करने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ (POI / POA) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए कह रहा है, खासकर अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं हुआ। सरकार का कहना है कि इससे जीवन को आसान बनाने, बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी।
ऐसे में अगर जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्म तिथि, पता) को बदलने की जरूरत है, तो आप नियमित ऑनलाइन अपडेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं, या निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं। ऐसे मामलों में सामान्य शुल्क लागू होंगे। बयान में कहा गया है कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह सेवा केवल माई आधार पोर्टल पर फ्री है और भौतिक आधार केंद्रों पर 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा।
क्यों जरूरी है आधार
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लगभग 1,200 सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सेवाओं में लोगों के वितरण के लिए आधार-आधारित पहचान का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, बैंक, एनबीएफसी आदि जैसे वित्तीय संस्थानों सहित कई अन्य सेवाएं भी ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग कर रही हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments