Google Meet: कंपनी की इमेज का बैकग्राउंड में हो सकेगा इस्तेमाल, नया फीचर ऐसे करेगा काम
यूजर की खास मीटिंग में काम आएगा फीचर
गूगल मीट का यह फीचर कंपनी की ब्रांड गाइडलाइन्स को मैच कराने में उपयोगी होगा।
यूजर जब अपनी कंपनी की किसी बड़ी मीटिंग का हिस्सा बनेगा तो ऐसे में उसके पास कंपनी से जुड़े बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। गूगल ने गूगल मीट के इस नए फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।
ऐसे काम करेगा फीचर
गूगल मीट के नए फीचर का इस्तेमाल यूजर के लिए बेहद आसान होगा। यूजर “background replace” के जरिए अपनी जरूरत की इमेज को सेट कर सकेगा। इसके लिए यूजर को अपने ब्रांड या कंपनी से जुड़े इमेज को सीधे सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद इन्हें सेट किया जा सकेगा।
मीटिंग शुरू होने से पहले ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल मीटिंग शुरू होने और मीटिंग के बीच में किया जा सकता है।
- मीटिंग शुरू होने से पहले फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल मीट पर आकर मीटिंग को सेलेक्ट करना होगा।
- सेल्फ व्यू के बॉटम राइट पर, Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां फोटो को एड किया जा सकेगा।
- इसके बाद Join Now पर क्लिक कर मीटिंग में जुड़ सकते हैं।
मीटिंग के बीच में ऐसे बदलें बैकग्राउंड इमेज
- मीटिंग के दौरान, स्क्रीन पर नीचे की ओर click More पर क्लिक करना होगा।
- यहां Apply visual effects पर क्लिक करना होगा।
- यहां Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां जिस फोटो को बैकग्राउंड में इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे एड करना होगा।
बता दें, यूजर के लिए गूगल मीट पर स्टैटिक बैकग्राउंट, सीजनल बैकग्राउंड, ब्लर बैकग्राउंड और स्पेशल इफैक्ट जैसे फिल्टर का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments