Babar Azam ने टी20 क्रिकेट में जमाई अपने बल्ले की धाक, Chris Gayle और Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ा
इस दौरान बाबर आजम ने अपने टी20 करियर के 9000 रन पूरे किए। बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। बाबर आजम ने 245 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 249 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं, जिन्होंने 271 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे तेज 9000 टी20 रन पूरे करने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 273 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने 281 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 9000 टी20 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (पारियों में)
- 245 - बाबर आजम
- 249 - क्रिस गेल
- 271 - विराट कोहली
- 273 - डेविड वॉर्नर
- 281 - आरोन फिंच
बाबर आजम की टीम जीती
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जल्मी ने पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से मात दी। पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बना सकी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments