Credit Suisse पर क्यों पर मंडरा रहा ताला लटकने का खतरा, कैसे इस स्थिति तक पहुंची ये ताकतवर संस्था
बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए स्विस नेशनल बैंक ने 54 अरब डॉलर का लोन देने के फैसला किया गया है, जिसके बाद क्रेडिट सुइस के सीईओ उलरिच कोर्नर ने कहा कि बैंक जल्द ही अधिक केंद्रित और कम जोखिम वाला होगा। हम मुनाफे में भी आएंगे और शेयरधारकों को रिवार्ड भी देंगे।
क्रेडिट सुइस की खराब वित्तीय स्थिति
क्रेडिट सुइस की ओर से 14 मार्च को जारी की गई 2022 की एनुअल रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक ने फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में कुछ कमजोरियों की पहचान की है।
ये कमजोरियां ऐसे समय पर सामने आई, जब घोटालों की वजह से क्रेडिट सुइस पर ग्राहकों और निवेशकों दोनों का विश्वास घट रहा है। बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही में ग्राहकों ने बैंक से 110 अरब स्विस फ्रैंक शुद्ध निकासी की है। 2021 अंत तक क्रेडिट सुइस के पास 1.6 ट्रिलियन स्विस फैंक की संपत्ति और 50,000 कर्मचारी थे।
कैसे मुश्किलों में घिरा क्रेडिट सुइस
2019 में खुलासा हुआ था कि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पियरे-ओलिवियर बौई ने उच्च स्तरीय कर्मचारियों की जासूसी करने के लिए निजी जांचकर्ताओं को काम पर रखा था, जिसके बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था।
इसके बाद बैंक का नाम आर्किगोस स्कैंडल में सामने आया। साथ ही ग्रीन्सिल कैपिटल को प्रदान किए गए 10 अरब डॉलर मूल्य के कई निवेशक फंडों को बंद और लिक्विडेट कर दिया गया। ग्रीन्सिल कैपिटल 2021 में दिवालिया घोषित हो गया। इस कारण निवेशकों को करीब 3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।
एक लीक से खुलासा हुआ था कि बैंक के पास करीब 30,000 ऐसे ग्राहक हैं, जिन्होंने धन ड्रग, मनी लांड्रिंग, भ्रष्टाचार और क्राइम के जरिए हासिल किया है। इसने निवेशकों की चिंता को बढ़ा दिया।
2025 में आएगा आईपीओ
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments