नई दिल्ली, जेएनएन।NOI: Khatron Ke Khiladi 13 Contestants list: खतरनाक स्टंट से भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। रोहित शेट्टी के इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो कि काफी चौंकाने वाले हैं। शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बाद और एक और नाम को लेकर चर्चा है जिसे सुन आपको भी शॉक लग सकता है। साथ ही शो की शूटिंग डेट और लोकेशन को लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

खतरों के खिलड़ी 13 में हुई स्टैन की एंट्री


टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार शो में रैपर एमसी स्टैन भी नजर आने वाले हैं। खबर है कि उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से ऑफर किया गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं किया है। फिलहाल वो देशभर में अपने कॉन्सर्ट्स को लेकर बिजी हैं। बिग बॉस 16 जीतने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में भारी इजाफा हुआ है, ऐसे में उनके आने से रोहित शेट्टी की टीआरपी आसमान छू सकती है।

jagran

ये है कंटेस्टेंट्स की लिस्ट


खतरों के खिलाड़ी को लेकर एक और बड़ी न्यूज है। शो की शूटिंग इस बार केपटाउन में ना होकर अर्जनटिना में कही होने वाली है। जहां पहले ही सीजन 7 और सीजन 9 की शूटिंग हो चुकी है। साथ ही ये भी कि इसमें पार्ट लेने के लिए कंटेस्टेंट्स मई के लास्ट वीक या जून के फर्स्ट वीक में निकल सकते हैं। इस बार के खतरों  से खेलने वालों में कई बड़े नाम भी शामिल होंगे।

इन खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर


हाल ही में खबर आई कि नागिन 6 फेम सिंबा नागपाल भी इस बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होंगे। हालांकि इसके नाम पर अभी तक कन्फर्मेशन नहीं आई है। पर जिनके नामों पर मुहर लग चुकी हैं वो हैं बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी, लॉक अप 1 विनर मुनव्वर फारुकी और कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement