एजुकेशन डेस्क।NOI: BPSC 68th Prelims Result 2023: : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट की अभ्यर्थी लंबे समय से राह देख रहे हैं। उम्मीदवारों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन आगामी 27 मार्च, 2023 को नतीजों की घोषणा कर देगा। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में इस तिथि का एलान किया गया था। इसी आधार पर आज से दो दिन बाद यानी कि 27 मार्च, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। हालांकि अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम की जांच की जा सकती है|
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) की ओर से 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (68th Combined Preliminary Competitive Examination) का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया गया था। वहीं, अब नतीजे जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद, प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मेंस एग्जाम मई में 12 तारीख, 2023 को होगा और उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से 324 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती परीक्षा और वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement