बा अदब, बा मुलाहिजा, होशियार! पेश है खिदमत में शहजादे... भाजपा ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल के पीएम मोदी पर दिए बयानों का जिक्र
वीडियो शुरू होते ही आवाज सुनाई देती है, ''बा अदब, बामुलाहिजा, होशियार, पेश है खिदमत हैं शहजादे। शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो। हर कागज को ये फाड़ देते हैं। भाषा की मर्यादा को पिछाड़ देते हैं।'' इस दौरान राहुल के पीएम मोदी पर दिए बयानों 'सारे मोदी चोर हैं', 'चौकीदार चोर है', ' आरएसएस ने गांधी जी को मारा', और 'सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी' का जिक्र किया गया है।
राहुल के कोर्ट से माफी नहीं मांगने का जिक्र
इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि अपने दिए बयान पर कोर्ट उनसे माफी मांगने को कहती है, लेकिन वे कागज ही फाड़ देते हैं। इसके बाद जब वे भाषा की मर्यादा लांघ जाते हैं तो उनके ऊपर कोर्ट का एक्शन होता है और उनकी संसद सदस्यता रद्द हो जाती है। वे 'सांसद' से अब 'पूर्व सांसद' हो गए।
दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर भी आए नजर
वीडियो की शुरुआत में राहुल को लोकसभा सांसद और शहजादे के रूप में अंगूर खाते हुए दिखाया गया है। राहुल के साथ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर चलते हुए दिखाई देते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments