Akshaya Tritiya 2023: वैशाख मास में अक्षय तृतीया पर्व कब? ज्योतिषाचार्य से जानिए सही तिथि
अक्षय तृतीया तिथि ( Akshaya Tritiya 2023 Date)
ज्योतिषाचार्य मनोज थपलियाल बताते हैं कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुभारंभ 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat)
पंचांग में यह भी बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन जप, तप और हवन के लिए सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच की अवधि सबसे उत्तम है। साथ इस विशेष दिन पर चार अत्यंत शुभ योग- त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। जिस वजह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
अक्षय तृतीया 2023 महत्व (Akshaya Tritiya 2023 Significance)
अक्षय तृतीया दिन के स्वामी भगवान विष्णु हैं, इसलिए इस विशेष दिन पर उनकी उपासना करने से, साथ ही जप, तप, हवन, दान इत्यादि करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही इस विशेष दिन पर पवित्र स्नान और तर्पण करने से साधकों को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments