Bholaa Twitter Review: एक्शन भरपूर, पैसा वसूल, भोला के लिए सीटियों से गूंज उठा थिएटर, कैथी से कितनी अलग फिल्म
पैसा वसूल है भोला
भोला को पैसा वसूल बताते हुए एक यूजर ने कहा, "3D में भोला देखी। एक्शन भरपूर, पैसा वसूल, अजय देवगन ने एक बार फिर खुद को लोगों का फेवरेट साबित किया, निराश नहीं किया, बल्कि उन्होंने एक जैसे किरदारों के साथ हर बार कुछ नया करके आश्चर्यचकित किया है और खुद को मास एंटरटेनर साबित किया। तब्बू ने हमेशा की तरह अजय की फिल्म का एक मजबूत पिलर हैं। दिमाग को बिना परेशान किए फिल्म देख सकते हैं।"
पावरफुल है दीपक डोबरियाल
भोला में विलेन के किरदार में नजर आ रहे दीपक डोबरियाल की बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "दीपक डोबरियाल पावरफुल है और आग लगाने वाली परफॉर्मेंस दी है। फिल्म की कहानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सेट की गई है और कमाल की सिनेमेटोग्राफी है। बीजीएम शानदार है, वीएफएक्स भी धांसू है। ये बॉलीवुड की बेस्ट एंटरटेनर है। भोला को जरुर देखें।"
कैथी से कितनी अलग है भोला
भोला तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रिमेक है। दोनों फिल्म के अंतर पर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "कैथी ऐसी फिल्म है जिसे फिर से बनाना बेहद मुश्किल है। इसलिए Ajay Devgn ने बिल्कुल अलग काम करने की कोशिश की है। कृपया करके दोनों की तुलना न करें। बस भोला का आनंद लीजिए जैसी ये है। इस बात में कोई शक नहीं है कि भोला 3D ओरिजनल बेस्ट है, फिल्म को एक मौका दे, ये आपको निराश नहीं करेगी।"
बाइक चेज सीन है खतरनाक
भोला के पांच में से चार स्टार देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, "भोला का स्क्रीन प्ले बहुत अच्छा है। फिल्म शुरु से लेकर अंत तक बांधे रखती है। एक्शन बहुत अलग और अच्छे हैं। फिल्म का इमोशनल एंगल भी अच्छा है। बाइक चेज सीन भी खतरनाक है। मास, फैमिली और इमोशनल...पूरा पैसा वसूल है।"
अजय और तब्बू का शानदार सीन
फिल्म को असाधारण बताते हुए एक यूजर ने रिव्यू किया और कहा, "सुपरस्टार अजय देवगन की भोला फैबुलस है। वो सीन कमाल था जब अजय, तब्बू को बचाने के लिए आते हैं। सिंगल फ्रेम में ही सब कुछ बता दिया। कमाल की सिनेमेटोग्राफी और शानदार एक्शन सीन्स हैं। जाए और फिल्म को एंजॉय करें।"
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments