Google पर सर्च कर रहे हैं जानकारी, फैक्ट-चेक के लिए ये फीचर आएंगे काम
हालांकि, गूगल पर मिलने वाले जवाबों की भरमार में किस पर भरोसा किया जाए किस पर नहीं, यह भी एक परेशानी है। गूगल पर मिलने वाले जवाब पूरी तरह से सही नहीं होते हैं। ऐसे में किसी जानकारी को लेने के साथ ही फैक्ट चेक कर, जानकारी को वेरिफाई करना जरूरी है।
गूगल अपने यूजर्स के लिए फैक्ट-चेक करने के लिए कुछ टूल्स की सुविधा जोड़ने जा रहा है। कंपनी यूजर्स के लिए "Perspectives" और "About this author" नए टूल की सुविधा देने जा रहा है। इसके साथ ही "About this result" टूल के इस्तेमाल में भी नई सुविधाएं जुड़ने जा रही हैं। आइए जानते हैं, गूगल पर जानकारी को कैसे वेरिफाई किया जा सकेगा।
"Perspectives" फीचर
इस फीचर के इस्तेमाल में यूजर को सर्च की गई जानकारी के लिए जर्नलिस्ट, एक्सपर्ट और दूसरे जानकारों का कंटेंट मिलेगा। इस फीचर के इस्तेमाल में यूजर को न्यूज से जुड़े टॉपिक पर अच्छी रिपोर्ट्स मिलेंगी।
फिलहाल इस फीचर को बहुत जल्द डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए लाया जा रहा है। फीचर टॉप स्टोरी ऑप्शन के नीचे दिखाई देगा।
'About this author' फीचर
किसी जानकारी पर अलग- अलग मत मिलने की स्थिति में यह फीचर कारगर हो सकता है। इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर के बारे में जाना जा सकेगा। यह ऑप्शन Google पर "About this result" को आगे बढ़ाते हुए ही पेश किया जा रहा है।
'About this result' फीचर
Google ने कहा है कि 'About this result' फीचर की मदद से जवाब में मिले कंटेंट के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा सकेगी। किसी भी जानकारी को सर्च करने पर तीन डॉट्स मिलेंगे।
इन पर क्लिक करते ही जवाब में मिले कंटेंट के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा, "About this page" पर भी जानकारी ली सकेगी। इसके लिए किसी कंपनी का यूआरएल सर्च कर सकते हैं, जिसके बाद यह फीचर पॉप-अप होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments