Mouni Roy ने दिशा पाटनी के जन्मदिन पर लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट, पहने एक जैसे-कपड़े, वीडियो देख यूजर्स ने पकड़ा सिर
उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी दोस्त मौनी रॉय ने हाल ही में एक्ट्रेस संग कुछ वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं |
एक जैसे कपड़ों में नजर आईं मौनी रॉय और दिशा पाटनी
मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के 31वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके जन्मदिन पर कई बूमरैंग और फोटोज शेयर की। पहली फोटो में दोनों एक्ट्रेस शॉर्ट पिंक मिडी ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई दिखाई दीं, तो वहीं अन्य फोटो में दिशा पाटनी मौनी रॉय को गले मिलती नजर आईं।
एक अन्य फोटो में मौनी रॉय और दिशा पाटनी कैमरे को देखते हुए पोज कर रहे हैं। मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के साथ कई पुरानी यादें ताजा की। हालांकि, इन सबके बीच जो चीज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, वह है मौनी रॉय का दिशा पाटनी के लिए लिखा हुआ कैप्शन।
मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के लिए लिखा खास कैप्शन
मौनी रॉय ने दिशा पाटनी को बर्थडे पर विश करते हुए लिखा, "मेरी खूबसूरत निंजा वॉरियर, तुम अंदर और बाहर से एक खूबसूरत इंसान हो, जिसने उदास दिनों को भी अपनी स्माइल से ब्राइट कर दिया है। तुम्हारी एनर्जी और सकारात्मकता ऐसी है, जैसे खुली हवा में सांस लेना, तुम उनकी जिंदगी में खुशियां लाती हो, जो तुम्हारे आसपास हैं। डी (दिशा पाटनी ) तुम्हारा सफर काफी प्रेरणादायक रहा है।
तुमने जिंदगी में आने वाली अड़चन और बाउंड्री को हमेशा पार किया है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं आने वाले समय में तुम्हारी अचीवमेंट को देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।
लेकिन इन सब अचीवमेंट के बीच जो चीज तुम्हें सबसे स्पेशल बनाती है, वह तुम्हारी सादगी है। चाहे हम शॉपिंग मॉल में हो या फिर कुछ न करके भी एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय कर रहे हों, तुम्हारे साथ हर पल पूरी तरह से मस्ती भरा रहा है"।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की पोस्ट देखने के बाद जहां कुछ फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आए, तो वहीं कुछ एक ने दोनों स्टार्स को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "जितना लंबा कैप्शन लिखा है, अगर इतनी बुक्स तुमने पढ़ ली होती, तो तुमने IIT निकाल ली होती"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना क्या एक दूसरे पर प्यार आ रहा है? पर चलो किसी को तो आ रहा है"। अन्य यूजर ने लिखा, "4 महीने की दोस्ती में, चार पैराग्राफ का पोस्ट"। हालांकि, इस बीच कुछ फैंस उनकी पोस्ट को क्यूट भी बता रहे हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments