PNB के ग्राहक अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे यूपीआई लेनदेन, बैंक ने शुरू की UPI123PAY; जानिए कैसे करें सेटअप
पीएनबी के एमडी और सीईओ ने कहा कि भारत की बड़ी जनसंख्या ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में रहती है। हमारी 63 प्रतिशत के करीब ब्रांच ग्रामीण और शहरी इलाकों में हैं। इस कारण पीएनबी के पास देश के रिमोट इलाकों में बड़ा कस्टमर बेस है और इन इलाकों में बड़ी संख्या में आज भी कीपैड फोन का इस्तेमाल होता है। UPI123PAY आने से इन ग्राहकों को यूपीआई की सुविधा मिलेगी। इससे पूरे भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं भी किसी को भी भुगतान कर पाएगा।
पीएनबी की ओर से शुरू की गई UPI123PAY सेवा से आप अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी पीएनबी के ग्राहक पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
क्या है UPI123PAY?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक 24*7 पेमेंट चैनल है। यह किसी भी यूजर को सेकंड़ों में रियल टाइम भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। मौजूदा समय में यूपीआई के भुगतान करने के लिए यूजर के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए। वहीं, UPI123PAY इस समस्या का समाधान है। इसकी मदद से किसी भी फोन से यूपीआई लेनदेन किया जा सकता है। यहां तक बिना इंटरनेट के भी यूपीआई लेनदेन हो सकता है।
कैसे UPI123PAY का उपयोग करें?
- सबसे पहले आपको बैंक का IVR नंबर 9188123123 डायल करना होगा।
- इसके बाद बेनिफिशियरी का चयन करना होगा।
- फिर लेनदेन को ऑथेंटिकेट करना होगा।
- UPI123PAY कई भाषाओं में उपलब्ध होगा। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments