नई दिल्ली, NOI : Adipurush Reactions Video: 'आदिपुरुष' ऑडियंस के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार फैंस को प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिली। इस माइथोलॉजिकल मूवी में प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है।

ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी। रिलीज से पहले फिल्म की 5 लाख से अधिक टिकट बिकी थीं। अब थिएटर में पहला शो देखने के बाद ट्विटर पर लोग आदिपुरुष की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाने वाले प्रभास की खूब प्रशंसा हो रही है। हाल ही में सिनेमाघरों से ऑडियंस के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।

थिएटर में 'आदिपुरुष' एन्जॉय करते दिखे लोग

आदिपुरुष के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग सिनेमाघरों से दर्शकों के रिस्पांस की कुछ वीडियो शेयर की गई हैं। मेकर्स ने माइथोलॉजिकल फिल्म की रिलीज से पहले ही ये एलान किया था कि सिनेमाघरों में हनुमान जी के नाम पर एक सीट आरक्षित की जाएगी और ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

पहली वीडियो में एक शख्स थिएटर की फ्रंट सीट पर महाबली हनुमान जी की तस्वीर लगाते हुए उनकी पूजा कर रहा है, तो वहीं दूसरी वीडियो में आर्या विद्या मंदिर स्कूल की टीचर ने वहां के बच्चों के साथ स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले मुंबई के एक थिएटर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की।

थिएटर में अचानक पहुंचा 'बंदर' दर्शक बोले-जय श्री राम 

आदिपुरुष के मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस हैरान रह गए। थिएटर में लिए गए इस वीडियो में प्रभास को प्रभु राम के किरदार में स्क्रीन पर देखने के बाद फैंस जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।

लेकिन इसके साथ ही सिनेमाघरों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मूवी स्क्रीनिंग के बीच में एक बंदर थिएटर में पहुंच गया और जब प्रभास का किरदार आया तो वह मुंह आगे की तरफ करके स्क्रीन की ओर देखने लगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदिपुरुष के मेकर्स ने लिखा, हनुमान जी मूवी देख रहे हैं। जय श्रीराम, जय बजरंगबली, आदिपुरुष"।

ट्विटर पर 'आदिपुरुष' को मिल रहे हैं शानदार रिव्यू

आदिपुरुष का जब पहला टीजर सामने आया था, तो उस दौरान VFX देखकर लोगों ने फिल्म की खूब आलोचना की थी, लेकिन अब जब फिल्म 2D और 3D में रिलीज हुई है, तो फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement