नोएडा, NOI : नोएडा सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में चार वर्षीय बच्चे की आठवें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास की है।

बच्चा जब गिरा उस वक्त परिवार सो रहा था। घटना के बाद से परिवार व सोसायटी में कोहराम मचा हुआ  है। बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।

आठवीं मंजिल पर रहता है परिवार

बच्चे की पहचान अक्षत चौहान पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है। अक्षत का परिवार नोएडा सेक्टर 78 स्थित द हाइड पार्क सोसायटी के फ्लैट नंबर 801 ब्लॉक क्यू में रहता है।

जानकारी के अनुसार रात में परिवार सहित सभी घर के लोग सोए थे। सुबह के समय अक्षत चौहान कभी-कभी जल्दी जग कर घर की एरिया में घूमता रहता था।

आज सबसे पहले जग गया था अक्षत

आज भी वह घरवालों से पहले ही जग गया था और ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से सुबह करीब 05.45 बजे गिर गया।

अक्षत के गिरने से बहुत तेज आवाज आई जिससे परिवार की नींद खुल गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 नोएडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement