Taarak Mehta: यौन शोषण मामले में निर्माता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, शो की एक्ट्रेस ने लगाए थे आरोप
निर्माता के साथ इन दो लोगों के खिलाफ हुई FIR
अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने असित मोदी के साथ-साथ, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक असित मोदी के साथ-साथ सोहेल और जतिन के खिलाफ धारा 354 और 509 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पवई पुलिस ने रिकॉर्ड किया था एक्ट्रेस का स्टेटमेंट
आपको बता दें कि बीते महीने पवई पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में असित मोदी के साथ-साथ दो लोगों के खिलाफ एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया था। पवई पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस के स्टेटमेंट के बाद इस मामले में उन्होंने असित मोदी और सोहेल रमानी को अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए समन भी भेजा था।
हालांकि, असित मोदी ने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी करते हुए कहा था, "हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट हमारे साथ खत्म हो गया है, इसलिए वह हम पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं"।
एक्ट्रेस ने की थी माफी की मांग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस एक मीडिया बातचीत में ये बताया था कि शो के निर्माता असित मोदी सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। लेकिन वह अपनी जॉब को खोने के डर की वजह से अब तक चुप थीं।
उन्होंने ये भी कहा था कि असित मोदी उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगे। उनके अलावा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं मौनिका भदोरिया ने भी मेकर्स पर काफी इल्जाम लगाए थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments