आज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें
नई दिल्ली, NOI : शेयर बाजार में आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। मंगलवार (20 जून,2023) से एचएमए एग्रो (HMA Agro) का पब्लिक इश्यू खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 23 जून तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
HMA Agro के आईपीओ की 5 मुख्य बातें
- एचएमए एग्रो का प्राइस बैंड 555-585 रुपये प्रति शेयर का है।
- आईपीओ का लॉट साइज 25 शेयरों का है। प्राइस के ऊपर बैंड के के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम (585*25 =14,625) का निवेश करना होगा।
- इस आईपीओ का साइज 480 करोड़ रुपये का है। इसमें 150 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 330 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर वाजिद अहमद, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, जुल्फिकार अहमद कुरैशी और परवेज आलम शेयर बेच रहे हैं।
- कंपनी आईपीओ से मिलने वाले 135 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
- आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 84 प्रतिशत रह जाएगी, जो कि अभी 100 प्रतिशत है।
HMA Agro का कारोबार
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी भैंस के मीट की निर्यातक कंपनी है। कंपनी की भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले फ्रोजन मीट में 10 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की खुद ही पैकेजिंग करती है। इन प्रोडक्ट्स की बिक्री ब्लैक गोल्ड, कामिल और एचएमए नाम से होती है। ये प्रोडक्ट्स40 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं।
HMA Agro की आय वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 3,083.2 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी को 117.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments