टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी अटलांटिक में हुई गायब, अरबपति सहित पांच लोग हैं सवार; कभी भी खत्म हो सकती ऑक्सीजन
लोगों के पास सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन
जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट पनडुब्बी रविवार को अटलांटिक महासागर में उतरी। पानी में उतरने के करीब पौने दो घंटे बाद ही उसका संपर्क टूट गया और लापता हो गई। वहीं, इस पनडुब्बी को खोजने के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि उसमें सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन है।
अटलांटिक में तलाशी अभियान शुरू
अमेरिका और कनाडा द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। दोनों देशों की रेस्क्यू टीमें लगातार पानी में तलाश कर रही है। पनडुब्बी की खोज के लिए पानी में सोनार व्बॉय भेजे गए हैं, ताकि पानी में मॉनिटर कर सकें। वहीं अन्य जहाजों से भी मदद ली जा रही है।
मलबा देखने के लिए दो करोड़ रुपये आता है खर्च
बता दें कि टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आता है। ये यात्रा सेंट जोन्स के न्यूफाउंडलैंड से शुरू होती है। टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को सफर पर निकला और 14 से 15 अप्रैल को अटलांटिक महासागर में आइसबर्ग से टकराने के बाद डूब गया था। इसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। टाइटैनिक का मलबा 1985 में खोजा गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments