United Nations: भारत ने यूएन में चीन और पाकिस्तान को दिखाया आईना, आतंकी साजिद मीर की सुनाई ऑडियो क्लिप
भारत ने यूएन में साजिद मीर की सुनाई ऑडियो
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन के इस कदम की निंदा की। साथ ही भारत ने पाकिस्तान और चीन दोनों के यूएन में आईना दिखाया। भारत ने आतंकी साजिद मीर की ऑडियो क्लिप सुनाई।
#WATCH | "...If we cannot get established terrorists who have been proscribed across global landscapes listed under security council architecture for pour geopolitical interest, then we do not really have the genuine political will needed to sincerely fight this challenge of… pic.twitter.com/OkPtikPCJW
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जो ऑडियो क्लिप सुनाई है उसमें आतंकी साजिद मीर अपने दूसरे आतंकी को गोली चलाने की बात कहते सुना जा सकता है।
आतंकी साजिद मीर बोल रहा है
जहां पर आपको मूवमेंट नजर आ रही है, छत पर जो भी आ रहा है, उस पर फायर ठोको...उसे नहीं पता कि यहां पर क्या हो रहा है।
आतंकी साजिद मीर की बात सुनने के बाद सामने से दूसरा आतंकी इसके जवाब में कहता है कि इंशाअल्लाह...।
भारत ने यूएन में लाया था प्रस्ताव
बता दें कि भारत ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, जिसे चीन ने ब्लॉक कर दिया था।
आतंकी साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम
आतंकी साजिद मीर भारत में सबसे वांछित आतंकियों में से एक है। मुंबई हमले में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका ने मीर के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। इसी साल जून में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने आतंकी फंडिंग के एक मामले में 15 साल से अधिक की कैद की सजा सुनाई थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments