Green Diamond: क्या आप जानते हैं इसकी खासियत, जिसे PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को किया गिफ्ट
जिल बाइडेन को दिया स्पेशल गिफ्ट
पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी ने जिल को एक हरे रंग का हीरा गिफ्ट में दिया है। ये ग्रीन डायमंड 7.5 कैरेट का है। इसे लैब में तैयार किया गया है। इस हीरे का खासियत ये है कि ये पृथ्वी से निकाले गए हीरे के सभी गुणों को दिखाता है। इस हीरे को बनाने में सौर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है। इसको आज के अत्याधुनिक तकनीक के जरिये तराशा गया है।
इस हीरे के साथ पीएम मोदी ने पेपर मेशी भी गिफ्ट किया है। यह एक तरह का बॉक्स है, जिसमें यह हीरा रखा जाता है। ये बॉक्स कश्मीर के कुशल कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया है।
क्या है ग्रीन डायमंड
ग्रीन डायमंड और नॉर्मल डायमंड में अंतर देखने को मिलता है। ये बाकी डायमंड से काफी अलग है। इसे रेडियोएक्टिव, एटॉमिक रेडिएशन के जरिये बनाया जाता है। ये हीरा रियल डायमंड जैसा ही दिखता है। इस डायमंड को सालों तक रेडियो एक्टिव, एटॉमिक रेडिएशन में रखा जाता है। ग्रीन डायमंड में लाइट ग्रीन, फैंसी ग्रीन, फैंसी डीप जैसे रंग भी शामिल है। ये हीरे बाकी हीरे से महंगा होता है। ग्रीन डायमंड के साथ ही पिंक डायमंड भी काफी मुश्किल से मिलता है।
बाइडेन के परिवार ने दिये ये गिफ्ट
- जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट किया है। ये पुस्तक 20वीं सदी में लिखी गई है।
- राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को एक अमेरिकी कैमरा भी गिफ्ट में दिया है। यह एक विंटेज कैमरा है।
- बाइडेन ने पीएम मोदी को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर किताब भी गिफ्ट किया है।
- पीएम मोदी को 'सिलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' के सिग्नेचर वाली प्रथम संस्करण की किताब भी गिफ्ट में दी गई है।
पीएम मोदी ने बाइडेन को दिया ये गिफ्ट
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भारत को दर्शाते हुए बाइडन को कई गिफ्ट दिये हैं। इस गिफ्ट में पंजाब में तैयार किया गया घी शामिल है, जिसे अजदान (घी का दान) के लिए चढ़ाया जाता है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में तैयार किया गया गुड़ भी दान में दिया है। इस गुड़ को गुड़ दान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ उत्तराखंड में उगने वाले लंबे दाने वाला चावल भी उपहार के तौर पर दिया है।
राजस्थान में हाथों से निर्मित 24 कैरेट शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोना का सिक्का भी उपहार में दिया है। इस सिक्के को हिरण्यदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
गुजरात में लवण दान के लिए जो नमक तैयार होता है उसको भी उपहार में दिया गया है। राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनाया गया 99.5% शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी उपहार में दिया गया है। मैसूर, कर्नाटक से आने वाले चंदन का एक टुकड़ा भी दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने चांदी का नारियल, तमिलनाडु का तिल, भगवान गणेश की मूर्ति, उत्तर प्रदेश में निर्मित तांबे का प्लेट भी दिया है |
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments