जम्मू, ऑनलाइन डेस्क। NOI : Amit Shah in Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जम्मू में पहुंचे हैं। इस दौरान जम्मू के भगवती नगर जेडीए मैदान में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 'बलिदान दिवस' है। पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया। उन्होंने कहा था कि "एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।"

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल थी। जबकि, मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी मामले का आरोप नहीं लगाया जा सकता।"

अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जनसभा से पहले अमित शाह ने 'जेएंडके - ए स्टोरी ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन' पुस्तक का विमोचन किया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर बीजेपी मुख्यालय के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

तरुण चुग ने लिया तैयारियों का जायजा

चुग ने वीरवार शाम को पार्टी मुख्यालय में बैठक कर जम्मू रैली की तैयारियों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियां जांची। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी भी मौजूद थे। जम्मू में काफिले की सुरक्षा के लिए ड्राई रन सुरक्षाबलों व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीरवार को उन सभी जगहों के दौरे किए जहां शाह को जाना है।

सांबा में विकास परियोजनाओं की वर्चुअली रखेंगे आधारशिला

गृहमंत्री रैली को संबोधित करने के साथ सांबा में विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास भी करेंगे। शाम को वह श्रीनगर रवाना होंगे। वहां राजभवन सभागार में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का करेंगे शिलान्यास

शाम को ही वह श्रीनगर के एसकेआइसीसी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे शाह श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। श्रीनगर में वह बैठक के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement