Amit Shah in Jammu: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने अमित शाह की मेगा रैली, क्या अपना टारगेट पूरा कर पाएगी बीजेपी
अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जनसभा से पहले अमित शाह ने 'जेएंडके - ए स्टोरी ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन' पुस्तक का विमोचन किया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर बीजेपी मुख्यालय के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तरुण चुग ने लिया तैयारियों का जायजा
चुग ने वीरवार शाम को पार्टी मुख्यालय में बैठक कर जम्मू रैली की तैयारियों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियां जांची। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी भी मौजूद थे। जम्मू में काफिले की सुरक्षा के लिए ड्राई रन सुरक्षाबलों व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीरवार को उन सभी जगहों के दौरे किए जहां शाह को जाना है।
सांबा में विकास परियोजनाओं की वर्चुअली रखेंगे आधारशिला
गृहमंत्री रैली को संबोधित करने के साथ सांबा में विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास भी करेंगे। शाम को वह श्रीनगर रवाना होंगे। वहां राजभवन सभागार में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का करेंगे शिलान्यास
शाम को ही वह श्रीनगर के एसकेआइसीसी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे शाह श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। श्रीनगर में वह बैठक के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments